बस्तर की तीन विधानसभा सीटों पर मतगणना की कमान संभालेंगी महिलाएं
छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान बीते दिनों में संपन्न हो चुका है और अगले माह 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने हैं. ऐसे में प्रशासन ने छत्तीसगढ़ के अन्य विधानसभा के साथ-साथ बस्तर के 12 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए तैयारी पूरी कर ली हैं. बस्तर जिले के चित्रकोट, बस्तर और जगदलपुर विधानसभा की मतगणना जगदलपुर शहर के धरमपुरा स्थित मॉडल कॉलेज में की जाएगी. खास बात यह है कि इस बार मतगणना की कमान महिला कर्मचारियों को सौंपी गई है. मतगणना के दौरान प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक सहायक और एक माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेगा. तीनों का दायित्व महिला कर्मियों को ही इस बार सौंपा गया है. इसके लिए बाकायदा निर्वाचन अधिकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट में इन महिला कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी है.
16 से 18 राउंड में पूरी होगी मतगणना
दरअसल, बस्तर के 12 विधानसभा सहित प्रदेश के सभी सीटों पर 3 दिसंबर को मतगणना होनी है। इस दौरान बस्तर जिले के तीन विधानसभा की मतगणना एक ही जगह पर होगी। जिसके लिए अलग-अलग 3 कमरे निर्धारित हैं और प्रत्येक कमरे में 14-14 टेबल की व्यवस्था भी की गई है। ऐसे में मतगणना का कार्य 16 से 18 राउंड में पूरा होगा। यहां जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना 18 राउंड में पूरी की जाएगी, जबकि चित्रकोट में 17 राउंड में गणना पूरी की जाएगी। बस्तर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना भी 16 राउंड में पूरी की होगी।
मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा
इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने बताया कि 3 दिसंबर को शहर के मॉडल कॉलेज में होने वाले मतगणना के लिए सभी महिला कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. जिला कलेक्ट्रेट के प्रेरणा हाल में मतगणना कर्मियों को 2 घंटे तक प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था, गणना हाल में अनुशासन और शिष्टाचार, सामग्री प्रबंधन, प्रमुख वैधानिक प्रावधान-लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं की जानकारी दी गई है. साथ ही खारिज मतों की गिनती की जानकारी भी दी गई है.
स्ट्रांग रुम की सुरक्षा की सीआरपीएफ हाथों में
मतगणना स्थलों पर पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्ट्रांग रूम में थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सीआरपीएफ की एक कंपनी को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. सुबह 7 बजे से डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी. इस बार मतगणना की कमान महिला कर्मचारियों को सौंप गई है.