छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल के बाद मची खलबली...!, खिलेगा कमल या दिखेगा हाथ का कमाल - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल के बाद मची खलबली...!, खिलेगा कमल या दिखेगा हाथ का कमाल


छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। अधिकांश एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है। आज, छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल आ गए हैं। अधिकांश सर्वे में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान है, पार्टी की भाजपा से कांटे की टक्कर है। छत्तीसगढ़ के 90 सदस्यीय विधानसभा वाले राज्य में हुए चुनाव के नतीजे तो 3 दिसंबर को आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल से कांग्रेस को राहत मिली है। एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बरकरार रहेगी। एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को बहुमत का आंकड़ा नहीं मिल पाएगा। एग्जिट पोल के नतीजों से कांग्रेस में उत्साह है तो बीजेपी 3 दिसंबर के इंतजार में हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान कराए जा चुके हैं। तीन दिसंबर को परिणाम आएंगे। इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना खुद का अनुमान भी बताया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, दो दिन रुकिए सबके आंकड़े एक समान हो जाएंगे. न्यूज 24 टुडे चाणक्य के पोल पर सीएम बघेल ने कहा, 57 सीटों से ज्यादा जीत रहे हैं. हमारी सरकार बन रही है. भाजपा का कोई ऑपरेशन नहीं चलेगा. विधायकों को दिल्ली शिफ्ट करने और ऑपरेशन लोटस पर भूपेश बघेल ने कहा, विधायकों को शिफ्ट करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है और वह नहीं कर पाएंगे. हम पूरी बहुमत से आयेंगे. हमें अपनी मेहनत पर विश्वास है. ऑपरेशन लोटस को अंजाम नहीं दे पाएंगे.

कई एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीटों का फसला अधिक नहीं हैं। कांग्रेस के भीतरखाने में चर्चा है कि भाजपा ऑपरेशन लोटस चलाकर बहुमत हासिल कर सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के विधायकों को दिल्ली शिफ्ट करने और ऑपरेशन लोटस की चर्चाओं पर कहा क‍ि विधायकों को शिफ्ट करने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है और भाजपा वाले कुछ नहीं कर पाएंगे। उन्होने आगे कहा कि हम पूरी बहुमत से आयेंगे।

आज तक न्यूज चैनल के एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को 40 से 50 तो भाजपा को 36 से 46 सीटें मिल रही हैं। एग्जिट पोल ने कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बढ़त दी है। 

इंडिया टीवी के सीएनएक्स पोल में कांग्रेस को 46 से 56 सीटें मिलने की संभावना है। तो वहीं, बीजेपी को 30 से 40 सीटें और अन्य को 3 से 5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 46-55 सीटें, भाजपा को 35-45 सीटें और अन्य को 0-10 सीटें मिलने का अनुमान है।

सरकार हमारी बनेगी- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "एग्जिट पोल के आंकड़ों में समानता नहीं है लेकिन 2 दिन बाद तो सभी आंकड़े एक समान होंगे, एग्जिट पोल चलने दीजिए, सरकार हमारी बनेगी, भारी बहुमत से बनेगी...।" उन्होंने आगे कहा- "अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं है। हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था, हम उसी के आसपास रहेंगे।"

एग्जिट पोल पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का बयान

 पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, बीजेपी ने जो इंगित किया था, वह स्पष्ट हो गया. आज एग्जिट पोल दिखा रहा है कि, 15 से बढ़कर बीजेपी 48 पर आ गई है. इस आंकड़े तक बीजेपी रुकने वाली नहीं है. बीजेपी 52 सीटों तक पहुंच सकती है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads