अगले पांच सालों तक मिलेगा मुफ्त राशन- पीएम मोदी, बघेल सरकार पर साधा निशाना - CGKIRAN

अगले पांच सालों तक मिलेगा मुफ्त राशन- पीएम मोदी, बघेल सरकार पर साधा निशाना


छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। जिसके प्रचार प्रसार में सभी राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चुनावी सभा को संबोधित किया। जहां पीएम ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और छत्तीसगढ़ को भाजपा ही सवारेंगी।  पीएम मोदी ने आगे कहा कि मोदी की गारंटी कार्ड हिंन्दुस्तान के किसी भी कोने में भूखा सोने नहीं देगा। आयुष्मान योजना के तहत देश के हर कोने में 10 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा। उन्होंने आगे कहा कि गरीबों की चिंता करना मैं अपना धर्म मानता हूं। बता दें कि कल भाजपा के केंद्रीय गृह मंत्री ने मोदी की गारंटी नाम से घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें युवाओँ और किसानों, धान खरीदी जैसी सभी के लिए बहुत सी योजनाएं शामिल थी। जिसमें से एक है आयुष्मान योजना, इसके विषय में मोदी ने 10 लाख तक का मुफ्त ​इलाज की बात कही। इसके साथ ही पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोदी का गारंटी कार्ड हिन्दुस्तान के किसी भी कोने में भूखा सोने नहीं देगा।

 छत्तीसढ़ में सीएम भूपेश बघेल और महादेव ऐप को लेकर ईडी के दावे के बाद के बाद प्रदेश की सियासत का पारा चढ़ गया है. ईडी के दावे के बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी वार-पलटवार जारी है.  वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है.छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने महादेव को भी नहीं छोड़ा और अवैध सट्टेबाजी ऐप के जरिये भ्रष्टाचार से अपनी तिजोरी भरी है. "लोग कह रहे हैं कि ये पैसा सट्टेबाजों का है. जुए का खेल खेलने वालों का है. जो उन्होंने छत्तीसगढ़ के नौजवानों, गरीबों को लूटकर जमा किया हुआ है. लूट के इन्हीं पैसों से कांग्रेस नेता अपने घर भर रहे हैं.  बता दें महादेव ऐप मामले में ईडी ने सीएम बघेल को एक बड़ा दावा किया. ईडी ने कहा कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तक की ओर से सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये के भुगतान  किया है.. 2 दिन पहले ही रायपुर में बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है, रुपयों का बहुत बड़ा ढेर मिला है. 

पीएम मोदी ने कहा मैं आपको गारंटी देते हूं छत्तीसगढ़ के लाखों गरीब परिवारों को तेजी से पक्के घर मिलेंगे. मुफ्त गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल पहुंचने का काम भाजपा की सरकार बनते ही इन कामों में तेजी आएगी. पीएम गरीब कलयाण अन्न योजना से गरीबों को चावल दे रही है. देश के 80 करोड़ गरीबों को मुक्त अन्न देने वाली योजना को अगले पांच साल के लिए और बढ़ाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि हम जो कहते हैं, वो करके रहते हैं. छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और मैं गारंटी देता हूं कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ही संवारेगी. आयुष्मान योजना को लेकर कहा की 5 लाख का इलाज फ्री में मिल रहा है. पीएम मोदी ने इसके लिए भी गारंटी दी है देश में कहीं भी इलाज करवाया जा सकता है. भाजपा ने किसानों से जो धान खरीदी का वादा किया है उसे सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads