मनेन्द्रगढ़ और भिलाई नगर इन दो सीटों के सबसे पहले आएंगे नतीजे, आज शाम से शुरू हो जायेंगे एग्जिट पोल - CGKIRAN

मनेन्द्रगढ़ और भिलाई नगर इन दो सीटों के सबसे पहले आएंगे नतीजे, आज शाम से शुरू हो जायेंगे एग्जिट पोल

छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को होगा 1181 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला


मतगणना के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से कवर्धा में सबसे अधिक 30 चक्रों में मतगणना होगी। इसके बाद कसडोल में 29 चक्र होंगे। वहीं सबसे कम मनेंद्रगढ़ और भिलाई नगर में 12 चक्रों में मतगणना होगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में पूरा हुआ। दोनों चरण चुनाव के लिए मतगणना 3 दिसंबर को होगी। इसके लिए प्रदेश के 33 जिलों में चुनाव आयोग ने तैयारी कर ली है। 1181 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 3 तारीख को  होना है। मतदान के बाद ईवीएम को सभी जिला मुख्यालयों में स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। पूरी मतगणना प्रक्रिया की रिकार्डिंग भी रखी जाएगी। इस दौरान प्रेक्षक और रिटर्निंग ऑफिसर को छोड़कर मतगणना कक्ष में किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना के दौरान उम्मीदवार किसी भी टेबल पर जाकर काउंटिंग को देख सकेंगे, जबकि उनके एजेंट निर्धारित टेबल पर ही मतगणना का निरीक्षण करेंगे. वहीं वोटिंग के बाद से ईवीएम को सभी जिला मुख्यालयों में स्ट्रांग रूम में थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में रखा गया है. मतगणना की पूरी कार्यवाही मतगणना प्रेक्षक और सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति और निगरानी में होगी।

दरअसल, काउंटिंग को लेकर निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी करने के बाद बताया कि सभी मतगणना केंद्रों में प्रेक्षकों की निगरानी में होने वाली वोटिंग के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जिसमें सबसे पहले सर्विस वोटरों के मतों की गिनती होगी. सबसे पहले ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलैट सिस्टम) से प्राप्त वोटों के क्यूआर कोड की स्कैनिंग की जाएगी. उसके बाद डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी. साढ़े आठ बजे के बाद सभी टेबलों पर एक साथ मतगणना शुरू होगी. 

कवर्धा में  30 राउंड में होगी वोटों की गिनती

कवर्धा में वोटों के गिनती के लिए 30 राउंड लगेंगे जो बाकी सीटों की तुलना में डबल है. यानी तीन दिसंबर को विधानसभा वार हार जीत का फैसला दोपहर के बाद क्लियर होने लगेगा. लेकिन 90 सीटों में सबसे पहले मनेन्द्रगढ़ और भिलाई नगर में काउंटिंग पूरी होगी और हार जीत का फैसला सबसे पहले इन्हीं दो सीटों पर होगी.इसके अलावा अंतिम में कवर्धा सीट पर हार जीत का फैसला होगा. क्योंकि कवर्धा में वोटों के गिनती के लिए 30 राउंड लगेंगे जो बाकी सीटों की तुलना में डबल है. 

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 90 सीटों के लिए दो चरणों में हुए मतदान के बाद अब मतगणना तीन दिसंबर को होगी। सियासी दलों के नेता ही नहीं जनता भी चुनाव परिणामों का इंतजार कर रही है, लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल से तस्वीर साफ होगी। चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल में ही संकेत मिल जाएगा कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही है और कौन-सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। बतादें कि 30 नवंबर की शाम तेलंगाना में वोटिंग थमते ही छत्‍तीसगढ़, मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान, मिजोरम और तेलंगाना के एग्जिट पोल आने लगेंगे। बता दें कि प्रदेश की कुल 90 सीटों पर बहुमत के लिए 46 सीटें जीतनी होंगी। मतदाताओं के रुझान के आधार पर कड़े मुकाबले की चर्चा हो रही है। कांग्रेस 75 पार तो भाजपा 55 सीट के साथ जीतने का दावा करती दिख रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads