क्रिकेट की ऐसी दीवानगी.......!, रात तीन बजे से टिकट के लिए लाइन में लग गए स्टूडेंट्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच को देखने के लिए प्रदेशवासियों में काफी उत्साह है। वहीं इस मैच की टिकट बिक्री का समय 11 बजे से सरदार बालवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में शुरू हो गया है, रायपुर में भारत-आस्ट्रेलिया मैच की टिकट के लिए स्टूडेंट्स की भीड़ उमड़ पड़ी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर 2023 को खेला जाएगा. यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा. मैच की टिकट की ऑफलाइन टिकट की बिक्री भी शुरू हो गई है. जिसके लिए स्टूडेंट बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और राजनांदगांव समेत अन्य जगहों से पहुंचे है । दरअसल सबसे सस्ता टिकट एक हजार रुपये का है, जो केवल स्टूडेंट्स को मिल रहा है। इसकी वजह से भारी भीड़ उमड़ी है। यह मैच एक दिसंबर को खेला जाएगा। मैच की टिकट की ऑनलाइन बुकिंग जारी है। यहाँ रात तीन बजे से स्टूडेंट्स का जमावड़ा टिकट काउंटर के पास लगना शुरू हो गया था। इसकी बिक्री सुबह से सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा रायपुर में जारी है। इसके लिए पात्र छात्रों को पहचान पत्र दिखाना होगा। साथ ही पहचान पत्र की एक फोटो कापी काउंटर में जमा करनी होगी। जिसके बाद ही उन्हें टिकट मिलेगी।
छात्रों के लिए इस मैच में विशेष छूट दिया गया है। उन्हें एक हजार रुपए में टिकट दिया जा रहा है। इसके लिए छात्रों को पहचान पत्र दिखाना होगा और पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी भी काउंटर में जमा करना पड़ेगा। इसके बाद ही उन्हें टिकट मिलेगी। टिकट काउंटर में छात्रों की लंबी लाइन लगी हुई है। वही इंदौर स्टेडियम रायपुर में अभी भी टिकट बिक्री का सिलसिला जारी है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की टिकट बिक्री का समय 11 बजे से सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में शुरू होना था. लेकिन क्रिकेट प्रेमी इतने उत्साहित हैं कि कई सारे छात्र सुबह 6:30 बजे से तो कई छात्रों ने बताया की वह सुबह लगभग 3 बजे से इंडोर स्टेडियम पहुंच गए और लाइन में लगकर टिकट खरीदी के लिए खड़े है. वहीं कई छात्रों में टिकट की लाइनों को लेकर आक्रोशित नजर आए और टिकट बिक्री की प्रक्रिया को डिजिटल करने की भी मांग की. टिकट लेने लाइन में लगे छात्रों ने बताया हम सूर्यकुमार यादव की 360 बैटिंग और अर्शदीप सिंह की बॉलिंग रायपुर के स्टेडियम में देखने के लिए उत्सुक हैं.