मल्लिकार्जुन खरगे आज बस्तर में भरेंगे चुनावी हुंकार, कांग्रेस ने बस्तर में झोंकी पूरी ताकत - CGKIRAN

मल्लिकार्जुन खरगे आज बस्तर में भरेंगे चुनावी हुंकार, कांग्रेस ने बस्तर में झोंकी पूरी ताकत


छत्तीगसढ़ में चुनाव के मद्देनजर दिग्गज नेताओं का बैक टू बैक दौरा जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 1 नवंबर बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर छत्‍तीसगढ़ आ रहे हैं. खड़गे महासमुंद और सुकमा में जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के लगातार चुनावी दौरों के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. इस दौरान खरगे मंत्री कवासी लखमा के विधानसभा क्षेत्र कोंटा में चुनावी सभा करेंगे और महासमुंद में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे.  छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह से सरगर्म है, बेहतर नतीजों के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पहले और दूसरे चरण के लिए कांग्रेस का तूफानी दौरा शुरू हो गया है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होंगे. इनमें से प्रदेश सरकार के 3 मंत्री कवासी लखमा, मोहन मरकाम, मोहम्मद अकबर, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज की शाख दांव पर लगी है. खास बात ये है कि इन 20 सीटों में 19 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं और बीजेपी से केवल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सीट है. इस लिए कांग्रेस मौजूदा सीट बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. खासकर बस्तर के 12 सीटों पर दोनों पार्टियों का फोकस है.

बता दें कि बीते 28 और 29 अक्टूबर को दो दिन राहुल गांधी ने बस्तर और कवर्धा में चुनावी सभा की थी. इसके अलावा कोंडागांव के फरसगांव, कांकेर के भानुप्रतापपुर और कवर्धा विधानसभा में चुनावी सभा कर चुके हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रिय महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे. दोनों नेताओं ने मिलकर छत्तीसगढ़ वासियों के लिए लगभग 17 चुनावीं घोषणाएं की हैं. जिसमें किसानों की कर्ज माफी, गैस सिलेंडर में 500 सब्सिडी, मुफ्त बिजली, नि:शुल्क शिक्षा सहित कई घोषणाएं शामिल हैं. अब 1 नवंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. यानी 5 दिन के भीतर कांग्रेस के 3 बड़े नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं.  ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मल्लिकार्जुन खड़गे भी कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इन सीटों पर पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है.  

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads