पाटन सीट पर अब तक भूपेश बघेल का रहा है दबदबा, अबकी बारी किसका पलड़ा भारी.......?
छत्तीसगढ़ राज्य में मध्य क्षेत्र के दुर्ग जिले में पाटन विधानसभा क्षेत्र है, जो अनारक्षित है. पिछले विधानसभा चुनाव, यानी वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 195539 मतदाता थे, जिन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल को 84352 वोट देकर जिताया था. उधर, बीजेपी उम्मीदवार मोतीलाल साहू को 56875 वोट हासिल हो सके थे, और वह 27477 वोटों से हार गए थे.
इसी तरह वर्ष 2013 में पाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को जीत हासिल हुई थी, और उन्होंने 68185 वोट हासिल किए थे. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल को 58842 वोट मिल सके थे, और वह 9343 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे.
इससे पहले, पाटन विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी विजय बघेल ने कुल 59000 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 51158 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, और वह 7842 वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव हार गए थे.
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव, यानी विधानसभा चुनाव 2018 में छत्तीसगढ़ में 68 सीटें जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, और पार्टी ने भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया था. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रमन सिंह का 15 साल तक चला कार्यकाल खत्म हो गया था. BJP इस चुनाव में महज़ 15 सीटें ही अपनी झोली में डाल पाई थी. 2018 में छत्तीसगढ़ में सत्ता में कैसे बदलाव हुआ था, इसे समझने के लिए 2013 के चुनाव परिणाम पर भी निगाह डालनी होगी. तब BJP को 49 सीटें मिलीं थीं और कांग्रेस को 41 सीटें, लेकिन दोनों के बीच वोट शेयर का अंतर महज़ 1 फीसदी से भी कम था. अब भूपेश सरकार के पास राज्य में पहली बार बनी कांग्रेस सरकार को रिपीट करने की चुनौती है, तो BJP एन्टी-इन्कम्बेन्सी के सहारे फिर सत्ता पाने की जुगत में लगी है.
पाटन अब तक विधानसभा चुनाव परिणाम
2018
भूपेश बघेल कांग्रेस विजेता 84,352 52% 27,477
मोतीलाल साहू भाजपा दूसरे स्थान पर 56,875 35%
2013
भूपेश बघेल कांग्रेस विजेता 68,185 49% 9,343
विजय बघेल भाजपा दूसरे स्थान पर 58,842 42%
2008
विजय बघेल भाजपा विजेता 59,000 48% 7,842
भूपेश बघेल कांग्रेस दूसरे स्थान पर 51,158 42%
2003
भूपेश बघेल कांग्रेस विजेता 44,217 34% 6,909
विजय बघेल NCP दूसरे स्थान पर 37,308 29%