छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने की कर रहे कोशिश - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने की कर रहे कोशिश


विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे सियासी हलचल भी बढ़ती जा रही है. छत्तीसगढ़ में इन दिनों राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 और 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह फरसगांव, भानुप्रतापपुर और कवर्धा में कांग्रेस की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक राहुल इन सभाओं से चुनाव के लिए नई घोषणाएं कर सकते हैं। वहीं 29 अक्टूबर को पंजाब के सीएम भगवंत मान भी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. मान 2 दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे और पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे. 29 अक्टूबर को वे कवर्धा और बिलासपुर में प्रचार करेंगे. 30 अक्टूबर को भानुप्रतापपुर में कोमल हुपेंडी के समर्थन में प्रचार करेंगे. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. वे 28 अक्टूबर से दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. आगामी चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ परिसर में वे बैठक लेंगे. बैठक के बाद कई विधानसभा क्षेत्रों में आमसभा को संबोधित करेंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक 30 अक्टूबर को दुर्ग में पाटन विधानसभा क्षेत्र से राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक दफा फिर छत्तीसगढ़ आएंगी। उपमुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष आज भरेंगे नामांकन फॉर्म- उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की नामांकन रैली में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा शामिल होंगी। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की नामांकन रैली भी शुक्रवार को ही है। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल होंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads