छत्तीसगढ़ में किसकी तकदीर संवारेंगी महिलाएं, इस बार पुरुष से ज्यादा महिला मतदाता
छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है और इस बार के चुनाव में 57 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पर महिलाएं, पुरुषों पर भारी हैं। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने छत्तीसगढ़ में फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद चार अक्टूबर को सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। इसके बाद राज्य में कुल दो करोड़ तीन लाख 60 हजार 240 मतदाता है। इनमें से एक करोड़ एक लाख 20 हजार 830 पुरूष मतदाता हैं, एक करोड़ दो लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता और 790 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया बताया कि अगस्त में शुरू हुए नए वोटरों को जोड़ने के काम में राज्य में सात लाख 19 हजार 825 मतदाता बढ़े हैं।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है.इस सूची की खास बात ये है कि एक बार फिर नौ विधानसभा सीटों पर पार्टी ने महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है.इससे पहले जारी हुई सूची में पांच महिलाओं को पार्टी ने टिकट दिया है.अब तक 85 सीटों में से 14 सीटों पर महिला प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं. आईए जानते हैं आखिर क्यों छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर पार्टियां भरोसा जता रही हैं.
बता दें वर्तमान में दुर्ग जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में से भिलाई और वैशाली नगर को छोड़ बाकि चार विधानसभा पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर और अहिवारा विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक हो गई है. इनमें सर्वाधिक दुर्ग शहर में पुरुषों की तुलना में 4371 महिला मतदाता हैं. वहीं अहिवारा में 2359, पाटन में भी महिला मतदाता पुरुषों की तुलना में अधिक हैं
प्रदेश में 57 विधानसभा सीटों पर महिलाएं, पुरुषों पर भारी है। वजह यह है कि इन सीटों पर महिलाओं का लिंगानुपात पुरुषों से अधिक है। 90 विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा दंतेवाड़ा में 1,000 पुरुषों के मुकाबले 1,135 महिलाएं, चित्रकोट विधानसभा में 1,000 पुरुषों के मुकाबले 1,125 महिलाएं हैं। सबसे खास बात यह है कि प्रदेश के 57 विधानसभा सीटों में शहरी, ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्र शामिल हैं, जहां महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने महिला वोटरों की संख्या को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कदम बताया है। यह जागरूकता आदिवासी क्षेत्रों में भी बढ़ी है, जहां महिलाएं ज्यादा जागरूक हैं। इन सीटों में बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, केसकाल आदि शामिल हैं।
57 विधानसभा सीटों पर महिला मतदाता ज्यादा
जिन सीटों महिला मतदाता ज्यादा है, उनमें दंतेवाड़ा, चित्रकोट, कोंटा, कांकेर, जगदलपुर, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर,केसकाल, भानुप्रतापपुर, डौंडीलोहारा, सिहावा, महासमुंद, धर्मजयगढ़, धमतरी, पत्थलगांव, संजारी बालोद, कुनकरी, मरवाही, दुर्ग शहर, राजनांदगांव, बिद्रानवागढ़, राजिम, खल्लारी, सीतापुर, रामपुर, बसना, मोहला-मानपुर, भरतपुर-सोनहत, अंबिकापुर, बिलासपुर, अहिवारा, सारंगढ़, जशपुर, पाटन, रायपुर दक्षिण, पाली-तखतपुर, खुज्जी, कवर्धा, चंद्रपुर, अभनपुर, कोटा, लुंड्रा, सामरी, प्रेमनगर, लैलूंगा, धरसींवा, दुर्ग ग्रामीण, रायपुर उत्तर, गुंडरदेही, बलौदाबाजार, भाटापारा, पंडरिया, खरसिया, बेमेतरा, सरायपाली शामिल है।
एक नजर मतदाताओं के आंकड़ों पर
2023 विधानसभा के लिए
कुल मतदाता- 2 करोड़ 03 लाख 60 हजार 240
महिला मतदाता-1,02,39,410
पुरुष मतदाता-1,01,20,830
2018 के विधानसभा चुनाव में
कुल मतदाता- 1,85,88,520
महिला मतदाता-92,68,474
पुरुष मतदाता-93,19,158