पाटन सीट में होगा दिलचस्प मुकाबला, अमित जोगी ने सीएम के खिलाफ ठोंका ताल - CGKIRAN

पाटन सीट में होगा दिलचस्प मुकाबला, अमित जोगी ने सीएम के खिलाफ ठोंका ताल

पाटन सीट पर चुनावी पारा चढ़ गया है. हाई प्रोफाइल सीट पाटन में एक नया मोड़ आ गया है. सीएम भूपेश बघेल और बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल के बाद अब अमित जोगी ने यहां से ताल ठोंक दी है. छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। इस आखिरी दिन के अंतिम समय में दुर्ग जिले की राजनीति के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी एक नया भूचाल आया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी दुर्ग जिले के पाटन से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरने पहुंचे। उनके पहुंचते ही छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में उथल-पुथल मच गई।

दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में नामांकन भरा. इस विधानसभा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के अमित जोगी ने नामांकन दाखिल कर मुकाबला को रोचक बना दिया है.  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी ने दुर्ग जिले की पाटन सीट से नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले खबर सामने आई थी कि जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी इस बार कटघोरा, मनेंद्रगढ़ और पाटन से में से किसी एक विधानसभा से चुनाव. बता दें कि अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी और कोटा से मां रेणु जोगी चुनाव लड़ रही है. वहीं अब अमित जोगी भी चुनावी रण में उतर चुके है. इस सीट पर कांग्रेस से सीएम भूपेश बघेल और भाजपा से विजय बघेल चुनावी मैदान में हैं।

अमित जोगी ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के पाटन से चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि उनके पास और भी कई विकल्प थे। वे चाहते तो किसी भी सेफ सीट से चुनाव लड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने दुर्ग जिले के पाटन को ही चुना, क्योंकि वहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सातवीं बार पाटन से चुनावी मैदान में हैं तो वहीं अमित जोगी पहली बार दुर्ग जिले के पाटन से चुनावी चुनाव लड़ेंगे। अमित जोगी का कहना है कि मैंने आज पाटन से अपना नामांकन भरा है। यह चुनाव में भूपेश बघेल के खिलाफ नहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं। 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads