छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 22 मौजूदा विधायकों का कटा टिकट, बदला प्रत्याशी - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 22 मौजूदा विधायकों का कटा टिकट, बदला प्रत्याशी


आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को कांग्रेस ने अपने 7 उम्मीदवारों वाली तीसरी सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही अब कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर नाम घोषित कर दिए गए हैं। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरण में प्रत्याशियों की घोषणा की है. जिसमें पहली सूची में 30, दूसरी सूची में 53 और अंतिम सूची में 7 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया.  90 प्रत्याशियों की सूची में कांग्रेस ने कई नए चेहरे को मौका दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 71 विधायक चुनाव जीतकर आए थे जिसमें से कुल 22 सीटिंग विधायकों का टिकट काटा गया है. आपको बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटें जीतकर प्रचंड जीत दर्ज की, जबकि भाजपा ने 15 सीटें जीती थीं। हालांकि टिकट कटने से कई विधायकों में नाराजगी है और वह कांग्रेस के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं.

पहली सूची में 30 में से 8 विधायकों का कटा टिकट

खुज्जी – छनी साहू

अंतागढ़ -अनूप नाग

नवागढ़ – गुरुदयाल बंजारे

पंडरिया – ममता चंद्राकर

डोंगरगढ़ – भुवनेश्वर बघेल

चित्रकोट – राजमन बेंजाम

दंतेवाड़ा – देवती कर्मा

कांकेर – शिशुपाल सोरी

दूसरी सूची में 53 में से 10 विधायकों का कटा टिकट

सामरी – चिंतामणी महाराज

प्रतापपुर – प्रेमसाय सिंह टेकाम

रामानुजगंज – बृहस्पति सिंह

बिलाईगढ़ – चंद्रदेव राय

धरसीवां – अनिता शर्मा

रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा

जगदलपुर – रेखचंद जैन

मनेंद्रगढ़ – विनय जायसवाल

लैलूंगा – चक्रधर सिदार

पाली-तानाखार – मोहित केरकेट्टा

अंतिम सूची में 7 में से 4 विधायकों का कटा टिकट

महासमुंद – विनोद चंद्राकर

सिहावा – लक्ष्मी ध्रुव

कसडोल – शंकुतला साहू

सरायपाली – किस्मत लाल नंद


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads