बीजेपी के परिवर्तन यात्रा के बाद अब कांग्रेस की भरोसा यात्रा - CGKIRAN

बीजेपी के परिवर्तन यात्रा के बाद अब कांग्रेस की भरोसा यात्रा


छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनावी यात्राओं का आगाज़ हो चुका है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले कांग्रेस और बीजेपी की चुनावी अभियान तेज हो गई है. बीजेपी सत्ता वापसी के लिए परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. तो अब इसके जवाब में कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में भरोसा यात्रा निकालने जा रही है. 2 अक्टूबर ,गांधी जयंती के दिन कांग्रेस की इस भरोसा यात्रा का आगाज़ होगा।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 2 अक्टूबर को 90 विधानसभा में कांग्रेस भरोसा यात्रा निकालने वाले है. उसकी तैयारी चल रही है. 2 अक्टूबर तक हमारी रणनीति फाइनल हो जाएगी.इसके अलावा वीआईपी नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 25 सितंबर को राहुल गांधी बिलासपुर आएंगे और 28 सितंबर को मल्लिकार्जुन खरगे बलौदाबाजार जिले आएंगे. आने वाले 4 अक्टूबर को प्रियंका गांधी का संभावित दौरा है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 25 को बिलासपुर में राहुल गांधी आ रहे हैं, जिसमे आवास योजना के तहत राशि का वितरण होगा. बलौदाबाजार में राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी आएंगे, जिसमें अलग-अलग न्याय योजना, बेरोजगारी भत्ता की राशि दी जाएगी. प्रियंका जी का दौरा फाइनल होना बाकी है. पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा, जिसमें वे शामिल होंगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब "वन नेशन वन इलेक्शन" की बात नहीं हो रही है, केवल महिला बिल लाया गया है,वह भी कब लागू होगा, इसकी भी जानकारी नहीं है। सीएम भूपेश ने आगे कहा कि अभी चुनाव है, नई सरकार आएगी,वह जनगणना कराएगी। महंगाई से ध्यान बांटने के लिए महिला आरक्षण बिल लागू किया है। 

रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की अगुवाई में कांग्रेस की 6 कमेटियों की मैराथन बैठके आयोजित हुई। बैठक के बाद कुमारी सैलजा ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की 6 कमेटियों की बैठक हुई है,जो आगे भी जारी रहेंगी। कोर कमेटी की बैठक में सभी सीनियर नेताओं से चर्चा की गई है और फैसला लिया गया है कि आगामी 2 अक्टूबर को हर विधानसभा में भरोसा यात्रा निकाली जाएगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads