25 को राहुल गांधी तो 28 सितंबर को पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले ही कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी बिलासपुर दौरे पर आ रहे हैं.जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। वही 5 वर्षों से सूखा काट रही भारतीय जनता पार्टी सत्ता वापसी के लिए झटपटा रही है। इन सब के बीच केंद्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। राहुल का यह एक महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा होगा। वे बिलासपुर में भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बहाने राहुल गांधी छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की योजनाओं और 5 वर्ष के काम-काज का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे। ग्रामीण आवास न्याय योजना की भी शुरुआत करेंगे। इससे पहले 2 सितंबर को वो नवा रायपुर में हुए राजीव युवा मितान सम्मलेन में शामिल हुए थे। 28 सितंबर को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बलौदाबाजार जिले में भरोसे का सम्मेलन में शामिल होने आ रहे हैं। इससे पहले वो नवा रायपुर के अधिवेशन, राजनांदगांव और जांजगीर-चांपा के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं।
28 सितंबर को पीएम मोदी का बिलासपुर दौरा
दरअसल 23 दिन बाद फिर से राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. सितंबर महीने में कांग्रेस 3 बड़े नेता छत्तीसगढ़ में दौरा कर चुके है. 8 सितंबर को मल्लिकार्जुन खरगे ने राजनांदगांव में दौरा किया इसके बाद 21 सितंबर को प्रियंका गांधी ने दुर्ग संभाग में एक बड़ी महिला समृद्धि सम्मेलन में पहुंची. वहीं अब 25 सितंबर को राहुल गांधी बिलासपुर संभाग में कांग्रेस के भरोसे के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी की बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है. वहीं बीजेपी के परिवर्तन यात्रा के समापन में भी पीएम मोदी 28 सितंबर को बिलासपुर दौरे पर आ रहे है.
25 सितंबर को बिलासपुर आएंगे राहुल गांधी
सीएम भूपेश ने कहा कि बिलासपुर में 25 सितंबर को राहुल गांधी की आमसभा है। वह साढ़े 7 लाख आवास योजना की राशि वितरित करेंगे। वहां पर बहुत बड़ा सम्मेलन होगा। इसके बाद 28 सितंबर को बलौदाबाजार में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे आएंगे। वहां पर किसान न्याय योजना, गोधन योजना, भूमि श्रमिक न्याय योजना, बेरोजगारी भत्ता आदि का वितरित किए जाएंगे। 4 अक्टूबर को प्रियंका गांधी का कांकेर दौरा प्रस्तावित है। हालांकि उनका दौरा फाइनल नहीं हुआ है। कांकेर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा। दूसरी ओर पंचायती राज और नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन भी होगा।
बिलासपुर संभाग में क्यों है सबकी नज़र ?
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर है. जहां 8 जिलों में 25 विधानसभा सीट आती है. 2018 विधानसभा चुनाव के परिणाम देखें तो कांग्रेस के पास 14,बीजेपी 7, जोगी कांग्रेस 1 और बहुजन समाज पार्टी के पास 2 सीट है. वहीं जोगी कांग्रेस से अलग हुए धर्मजीत सिंह अब बीजेपी में शामिल हो गए है.यानी चुनावी मायनों में बिलासपुर संभाग में कांग्रेस के लिए बेहतर परिणाम आए थे. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी बिलासपुर संभाग में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है. अरविंद केजरीवाल भी चुनावी शंखनाद बिलासपुर से ही किए है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी पार्टी बिलासपुर के 25 सीटों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.