राहुल बोले- हम पूरा कर रहे हैं वादे, लॉन्च की ‘आवास न्याय योजना', कहा छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनी, तो करवाएंगे जातीय जनगणना
छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं दूसरी ओर लगातार केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। इसी मौके पर आज एक बार फिर राहुल गांधी प्रदेश दौरे पर पहुंचे हुए है। राहुल गांधी बिलासपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। राहुल गांधी बिलासपुर के परसदा में आवास न्याय सम्मेलन में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूपेश बघेल सरकार की "आवास न्याय योजना" की शुरुआत करने पहुंचे राहुल गांधी ने पिछड़ा वर्ग को साधने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिलासपुर आकर खुशी हो रही है। ग्रामीण आवास न्याय योजना में गरीबों के खाते में पैसा गया। दरअसल प्रदेश में कुछ ही दिनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले है जिसकों लेकर दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस ने मतदाताओं को लुभाने के लिए कमर कस ली है। राहुल गांधी के दौरे को भी इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।
सांसद राहुल गांधी ने कहा कि एक नया मुद्दा उठ गया है नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं ओबीसी वर्ग की बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी के पास हर जाति के लोगों का डाटा है। केंद्र सरकार के पास भी है, लेकिन नरेंद्र मोदी वह डाटा देश को नहीं दिखाना चाहते। राहुल गांधी ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरी तरफ भी रिमोट कंट्रोल है, लेकिन बीजेपी चुपचाप रिमोट कंट्रोल दबाती है।बीजेपी रिमोट कंट्रोल को चोरी-छिपे दबाती है। दो रिमोट चल रहे हैं, हम रिमोट दबाते हैं, स्कूल खुलते हैं, किसानों को पैसा मिलता है, बीजेपी रिमोट दबाती है सार्वजनिक उपक्रम प्राइवेट सेक्टर का हो जाता है। हमने कैमरा के सामने में रिमोट कंट्रोल दबाया। पीएम नरेंद्र मोदी चोरी चुपके कंट्रोल दबाते हैं, जैसे रिमोट दबता है एक तरफ अदानी को मुंबई का एयरपोर्ट मिल जाता है।
राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की वकालत करते हुए उसे हिंदुस्तान का एक्सरे बताया। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से देश में सभी को भागीदारी मिलेगी,जिससे देश चल पायेगा। राहुल गांधी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आती है, तो जातीय जनगणना करवाई जाएगी।