परिवर्तन यात्रा के लिए भाजपा का रथ तैयार, दंतेवाड़ा से अमित शाह करेंगे शुभारंभ
भाजपा की प्रदेश व्यापी परिवर्तन यात्रा के रथ अपने लक्ष्य पथ पर निकलने सज धज कर तैयार हैं। छत्तीसगढ़ में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपना चुनावी प्रचार-प्रसार का स्तर बढ़ा दिया है। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की परिवर्तन यात्रा का रथ बनकर तैयार हो चुका है। छत्तीसगढ़ बीजेपी मिशन 2023 को लेकर जी जान से जुट गई है। इसी के तहत भाजपा प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। परिवर्तन यात्रा के लिए खास भगवा रंग का बस तैयार किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं के तस्वीरें छपी हुई है। बस के फ्रंट में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर बनी है और परिवर्तन यात्रा का बड़ा सा लोगो लगा हुआ है। बस में ‘अब नहीं सहिबो बदल के रहिबो’ परिवर्तन यात्रा का स्लोगन लिखा हुआ है।
12 सितंबर को दंतेवाड़ा और 16 सितंबर को जशपुरनगर से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत होगी। इस क्रम में 14 सिंतबर को पीएम नरेंद्र मोदी रायगढ़ पहुंचेंगे। कोड़ातराई में उनकी चुनावी सभा होगी। इसके बाद 28 सिंतबर को परिवर्तन यात्रा के समापन पर बिलासपुर में पीएम की सभा होगी। दोनों सभाएं 14 दिन के अंतराल में होगी।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में दो परिवर्तन यात्रा निकलेगी। 12 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहली परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे। वहीं दूसरी यात्रा की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दंतेवाड़ा से करेंगे। यात्रा के समापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। दंतेवाड़ा से शुरू होने वाली पहली यात्रा को मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना के साथ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। दूसरी ओर जशपुरनगर से शुरू होने वाली यात्रा को कोरवा आराध्य देवी खुड़ियारानी की पूजा-अर्चना करके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे।
समापन पर दोबारा आएंगे पीएम मोदी
साव ने बताया कि यात्राओं का समापन 28 सितंबर को होगा। इस समापन यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। पहली यात्रा का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव खुद करेंगे। दूसरी यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। दोनों यात्राएं 87 विधानसभा क्षेत्रों की 2 हजार 989 किमी की यात्रा तय करेंगी।
जन भावनाओं को विस्तार देने के लिए भाजपा परिवर्तन का शंखनाद करते हुए समृद्ध छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर यात्रा पर निकल रही है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा के प्रति जनता में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है। उन्होंने बताया कि परिवर्तन यात्रा के रथ आकर्षक का केंद्र होंगे।
केंद्र की योजनाओं से लोगों को कराएंगे अवगत
भाजपा यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की पिछले नौ वर्ष की योजनाओं से लोगों को अवगत कराएगी। यात्रा के अलावा पार्टी बूथ स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसमें अल्पकालिक 24 हजार विस्तारकों को बूथों पर भेजकर लोगों को केंद्र की योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है।