लंका को ढहाकर टीम इंडिया 8वीं बार एशिया कप पर किया कब्जा
भारत का यह एशिया कप का 10वां फाइनल था। यह एशिया कप इतिहास का सबसे एकतरफा फाइनल रहा, जिसमें विजेता टीम को 263 गेंद शेष रहते 10 विकेट से जीत मिली। एशिया कप 2023 का टाइटल टीम इंडिया ने अपने नाम किया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने खिताबी मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को आसानी से हरा दिया ।
भारत ने 17 सितंबर को आठवीं बार एशिया कप जीतकर इतिहास रच दिया। श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 263 गेंद शेष रहते खिताब जीत लिया। भारत का यह एशिया कप का 10वां फाइनल था। श्रीलंका के साथ एशिया कप में यह उसका आठवां फाइनल था, जिसमें भारत को पांचवीं बार जीत मिली। सिराज ने पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर में चार विकेट लिए। वनडे में इससे पहले किसी भारतीय गेंदबाज ने ऐसा नहीं किया था।
हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आठवीं बार एशिया कप जीत लिया। सिराज ने 21 रन देकर छह विकेट लेते हुए श्रीलंका को एशिया कप के सबसे कम स्कोर 50 रन पर ढेर कर दिया। श्रीलंकाई बल्लेबाज सिर्फ 92 गेंदें (15.2 ओवर) खेल पाए। जवाब में शुभमन गिल (27*) और ईशान किशन (23*) ने महज 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
एशिया कप 2023 में तीन बार 300 से ज्यादा के स्कोर बने। सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम रहा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में दो विकेट गंवाकर 356 रन बनाए थे। वहीं, पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ 342 रन और बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ 334 रन बनाए थे।