छत्तीसगढ़ में वंदे मातरम गायन वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर
छत्तीसगढ़ में दिखा देशभक्ति का जज्बा तब देखने मिला जब साईंस कालेज मैदान में लाखों लोग जुटे और एक साथ वंदे मातरम का गायन शुरू किया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 11 अगस्त कों स्वतंत्रता दिवस के पहले देशभक्ति का सैलाब देखने को मिला. जब एक साथ राष्ट्रगीत गीत वंदे मातरम् गाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ गई. पहली बार राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में तिरंगे को सम्मान में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का इतनी बड़ी संख्या में गायन किया गया है. स्वतंत्रता दिवस से पहले छत्तीसगढ़ ने कीर्तिमान रच दिया है। इस कार्यक्रम के लिए देशभर से लोग आए। इस दौरान अमेरिका से भी कई शख्स वंदे मातरम गाने रायपुर पहुंचे। हाथ में तिरंगा झंडा और आंखों में देश के लिए सम्मान लेकर तेज धूप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के दावे को सहयोग कर रहे थे. कुछ बच्चे भारत माता को तरह वेशभूषा धारण किए हुए थे तो कुछ बच्चे महात्मा गांधी और भगत सिंह के वेशभूषा में भारत माता के जयकारे लगा रहे थे. आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में करीब 2 लाख लोगों ने एक साथ राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम गाया।
फेमस हस्तियों ने की शिरकत
कार्यक्रम में विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, पद्मश्री उषा बारले, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राम सुंदर दास महंत आदि फेमस हस्तियों ने शिरकत किए। इस आयोजन में लोगों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत अनुपम गार्डन से झांकी निकालकर की गई। इसमें स्कूल के नन्हे-मु्न्ने बच्चों और छात्रों ने भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद बोस, झांसी की रानी आदि वेशभूषा धारण कर पैदल मार्च करते हुए मुख्य आयोजन स्थल पहुंचे। इसके बाद यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। इस आयोजन में शामिल होने के लिए दो महीने पूर्व ही देश-प्रदेश के मशहूर हस्तियों कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपील कराई गई गई थी।