बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए घर बैठे कर सकते हैं आवेदन, इस लिंक पर करें आवेदन - CGKIRAN

बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए घर बैठे कर सकते हैं आवेदन, इस लिंक पर करें आवेदन


सरकार ने लाखों बेरोजगारों को आर्थिक सहायता देने के लिए एक अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता देना शुरू कर दिया है. ये योजना नए वित्त वर्ष 2024 के लिए एक अप्रैल से शुरू की जा चुकी है. ये भत्ता सिर्फ छत्तीसगढ़ के निवासियों को ही दी जाएगी. देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी की समस्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार का यह कदम उन सभी युवाओं के लिए जो नौकरी के लिए पात्र भी हैं और पर प्रयास भी कर रहे हैं लेकिन बेरोजगारी का शिकार हुए है। इस योजना का मूल उद्देश्य उन सभी युवाओं को जीवन यापन के योग्य बनाना है, जो शिक्षित है लेकिन रोजगार से वंचित है।अब शिक्षित बेरोजगार युवक बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए घर से ही आवेदन कर सकता है। इसके लिए च्वॉइस सेंटर जाने की भी जरूरत नहीं है। आसानी से भत्ता पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

सीएम भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार, प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक अप्रैल से ढाई हजार रुपए प्रतिमाह भत्ता देने की योजना का किया गया है। रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे के निर्देशानुसार  जिले के सभी च्वाइस सेंटरों और सीएससी में भी बेरोजगारों का पंजीयन हो रहा है।  परिवार का एक ही व्यक्ति बेरोजगारी भत्ता का लाभ उठा सकता है. वहीं नौकरी छोड़ने वाले को ये भत्ता नहीं मिलेगा. डाॅक्टर, वकील और उच्च पदों पर तैनात परिवार का सदस्य होने पर, 10 हजार से ज्यादा पेंशन पाने और टैक्स भरने वाला परिवार का सदस्य भत्ता का लाभ नहीं उठा सकता है.


इस लिंक पर करें आवेदन-    https://berojgaribhatta.cg.nic.in 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads