छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले संगठन में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट, छत्तीसगढ़ को मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष
नई दिल्ली में हो रही छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक के बाद एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष बदलने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार कहा जा रहा है कि नए अध्यक्ष की आज घोषणा हो सकती है. छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट से प्रदेश की राजनीति में गरमाहट बनी हुई है। राजनैतिक विश्लेषक अलग अलग अनुमान लगा रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक हो रही है. इसमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद हैं.
छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सभी दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. दिल्ली में आज कांग्रेस हाईकमान के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं की बड़ी बैठक होनी है. इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली एक दिन पहले ही पहुंच गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव भी दिल्ली पहुंच गए हैं. कुछ समय पहले ही संगठन में बड़े बदलाव के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संकेत दिए थे. सीएम बघेल के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी. उन्होंने संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा भी की थी. इसके बाद से छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान बदलने की संभावना भी तेज हो गई थी.जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 2 अप्रैल को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सुश्री शैलजा के साथ नई दिल्ली पहुंच चुके हैं । वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम आज मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे। मंत्री डॉ. शिव डहरिया भी दिल्ली में हैं।
बीते दिनों से ही प्रदेश में लगातार अध्यक्ष बदलने की बात हो रही है. कहा जा रहा था कि जल्द ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने की संभावना है. ऐसे में दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि पार्टी यहां पर अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर सकती है. इसमें प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और सांसद दीपक बैज में से किसी एक को अध्यक्ष बनाया जा सकता है.