खेल/सेहत
आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को हो गया। इस बार टूर्नामेंट नए तेवर के साथ पुराने अंदाज में लौटा आया है। चार साल के बाद पहली बार आईपीएल सेरेमनी का रंगारंग आयोजन हुआ। टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीमें होम-एंड-अवे प्रारूप में मैच खेलेंगी। इस बार आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया है। बीसीसीआई ने 10 फ्रेंचाइजी टीमों को A और B ग्रुप में बांटा है। लीग में सभी टीमें 14-14 मुकाबले खेलेंगी। प्वाइंट्स टेबल में टॉप दो-दो टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ ही गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ अजेय अभियान जारी रखा। IPL के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिग्स के इस बल्लेबाज ने चमक बिखेरी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली।
आईपीएल की पहली जीत गुजरात के नाम
Saturday, April 1, 2023
Edit
आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को हो गया। इस बार टूर्नामेंट नए तेवर के साथ पुराने अंदाज में लौटा आया है। चार साल के बाद पहली बार आईपीएल सेरेमनी का रंगारंग आयोजन हुआ। टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीमें होम-एंड-अवे प्रारूप में मैच खेलेंगी। इस बार आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया है। बीसीसीआई ने 10 फ्रेंचाइजी टीमों को A और B ग्रुप में बांटा है। लीग में सभी टीमें 14-14 मुकाबले खेलेंगी। प्वाइंट्स टेबल में टॉप दो-दो टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ ही गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ अजेय अभियान जारी रखा। IPL के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिग्स के इस बल्लेबाज ने चमक बिखेरी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली।
शुभमन गिल के शानदार अर्धशतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। शुभमन गिल ने 36 गेंद पर 63 रन बनाकर गुजरात को जीत के करीब पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 92 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए। उनके अलावा मोईन अली ने 23 रन की पारी खेली। धोनी ने आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम का स्कोर सात विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया। उन्होंने सात गेंद में 14 रन बनाए।
Previous article
Next article