छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं की कापियों का मूल्यांकन शुरू, मई के दुसरे सप्ताह में आ सकते है परिणाम
10वीं-12वीं छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं की कापियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम समय पर जारी हो इसलिए मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है. प्रदेश में 32 मूल्यांकन केंद्रों में कापियां जांची जा रही है। दरअसल कक्षा 10 वीं की परीक्षाएं पूरी हो चुकी है, जबकि कक्षा 12 वीं की अंतिम परीक्षा 31 मार्च को होगी।
परीक्षा के बाद अब परीक्षार्थियों को नतीजे का इंतजार रहेगा, इधर परीक्षा के बीच अब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरू हो गए हैं। कक्षा 10वीं के सभी विषयों की परीक्षाएं 25 मार्च से पुरी हो चुकी है। इसलिए मंडल ने पहले कक्षा 10वीं की उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए भेजी है। मंडल से भेजी गई उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन छुट्टी के दिन भी किया जाएगा।
बोर्ड परीक्षा का परिणाम माशिमं के अधिकारियों ने मई के दूसरे हफ्ते में जारी करने का लक्ष्य रखा है। परिणाम 8 मई से 12 मई के बीच जारी करने की बात विभागीय अधिकारी कह रहे हैं। माशिमं के सचिव वीके गोयल ने बताया कि कापी जांचने वाले शिक्षकों को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मूल्यांकन केंद्रो में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बोर्ड परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए प्रदेश में 32 सेंटर बनाए गए हैं। ये सेंटर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जगदलपुर और बस्तर में बनाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दिन केन्द्र में 1105 उत्तरपुस्तिका शिक्षकों द्वारा जांची गई है। मूल्यांकनकर्ताओं पर नजर रखने के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।