छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भूकंप के झटकों से धरती काँप उठी। इन झटकों की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि 7 से 8 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। भूकंप का कंपन महसूस होते ही दहशत के कारण लोग घरों से बाहर आ गए। हालांकि सुबह का समय था तो अधिकतर लोग सो रहे थे इसकी वजह से कुछ को भूकंप का पता भी नहीं चला। हालांकि झटके इतने तेज नहीं थे इसलिए कुछ ही दूर में सब सामान्य हो गया। किसी तरह के जनहानि की ख़बर नहीं मिली। भूकंप का केंद्र अंबिकापुर से 22 किलोमीटर दूर सूरजपुर जिले के भटगांव के पास बताया गया है। पिछले दस माह में उत्तर सरगुजा में यह भूकंप का छठा झटका है।
छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, डोल उठी धरती
Friday, March 24, 2023
Edit
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भूकंप के झटकों से धरती काँप उठी। इन झटकों की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि 7 से 8 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। भूकंप का कंपन महसूस होते ही दहशत के कारण लोग घरों से बाहर आ गए। हालांकि सुबह का समय था तो अधिकतर लोग सो रहे थे इसकी वजह से कुछ को भूकंप का पता भी नहीं चला। हालांकि झटके इतने तेज नहीं थे इसलिए कुछ ही दूर में सब सामान्य हो गया। किसी तरह के जनहानि की ख़बर नहीं मिली। भूकंप का केंद्र अंबिकापुर से 22 किलोमीटर दूर सूरजपुर जिले के भटगांव के पास बताया गया है। पिछले दस माह में उत्तर सरगुजा में यह भूकंप का छठा झटका है।
भूकंप का झटका सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर सहित जशपुर जिलों में भी महसूस किए गए। वहीं, सूरजपुर जिले के भटगांव एवं विश्रामपुर क्षेत्र में एसईसीएल की भूमिगत खदानों में भूकंप का तेज झटका महसूस किए जाने की खबर है। हालांकि यह भूकंप कुछ सेकंड के लिए ही था, लेकिन इससे सरगुजा वासियों में खौफ का माहौल है. अंबिकापुर में लोग काफी खौफ में आ चुके हैं. भूकंप के झटके सरगुजा सहित सूरजपुर के आसपास भी महसूस किए गए हैं. भूकंप से कई घरों में दरारें भी आ गई है.
Previous article
Next article