छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढती रफ़्तार से बढ़ी चिंता, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढती रफ़्तार से बढ़ी चिंता, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

 


प्रदेश में एक बार फिर कोरोना की बढती रफ़्तार से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से चिंता बढ़ गई है। इधर छत्तीसगढ़ में भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। ताजा समाचार के अनुसार एवम स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार  छत्तीसगढ़ में आज कोरोना संक्रमण के कुल 12 नए मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में आज सर्वाधिक 7 केस रायपुर जिले से मिले है। वहीं राज्य में आज किसी भी कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज नहीं किया गया है। प्रदेश में राहत भरी  खबर ये भी है की राज्य में आज किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 51 है। आज प्रदेश में लगभग 1,264 टेस्ट हुए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राजधानी में सबसे ज्यादा 24 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा द़ुर्ग में 11, बिलासपुर में 9, कांकेर 3 और महासमुंद में 2 एक्टिव केस हैं। बुधवार को प्रदेशभर में लगभग 1,264 सैम्पलों की जांच की गई है। इस तरह प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। एक अच्छी बात ये है कि प्रदेश के सिर्फ 5 जिलो में ही कोरोना मरीज है बाकि जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

प्रदेश के इन जिलों राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गाैरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।

कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव

अच्छे से हाथ धोये, दुसरे से एक मीटर दुरी पर रहे एवम कोरोना के नियमो का पालन करे. यदि आप में कोरोना वायरस के लक्षण दिखें तो 14 दिनों तक किसी भी लोगों के सम्पर्क में नहीं आयें तथा भीड-भाड़ वाली जगह से दूर रहें तथा लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें। संक्रमित व्यक्ति अपने मुंह, नाक एवं आंख को छूने के बाद, जब तक हाथों को साफ नहीं करते है तब तक किसी सामान को नही छूऐं । 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads