बच्चियों का मध्यान्ह भोजन पकाते विडियो हुआ वायरल, सच क्या...... - CGKIRAN

बच्चियों का मध्यान्ह भोजन पकाते विडियो हुआ वायरल, सच क्या......

 


सरकार गरीब बच्चों की बेहतर शिक्षा और अच्छी सुविधा के लिए करोड़ों खर्च करती है पर कहीं न कहीं मानिटरिंग की कमी रह जाती है जिससे ऐसी घटना सामने आती है और विभाग पर प्रश्रचिन्ह लगा देती है। बच्चों में अच्छी शिक्षा गढऩे का सुनहरा सपना तो दिखाती है पर वास्तविकता कुछ और ही होती है। 

सोशल मीडिया में एक वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूली बच्चे मध्याह्न भोजन पकाती हुई नजर आ रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि छोटी बच्ची खाना पका रही है. छात्रा वीडियो में बता रही है कि शिक्षक स्कूल में नहीं हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकारी स्कूल के सरकारी सिस्टम किस तरह हकीकत में काम करते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कवर्धा जिला कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया. कलेक्टर ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और तहसीलदार को स्कूल की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. बता दें कि यह वायरल विडियो कवर्धा जिला के बोड़ला विकासखंड का बताया जा रहा है।  बोड़ला विकासखंड के कबरी पथरा गांव से एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में प्राथमिक शाला के छात्रा मध्याह्न भोजन पकाते नजर आ रहे हैं. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह विडियो सहीं है या फेक है। 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads