ओम माथुर ने कहा कि प्रदेश में चुनाव जीतने वाले चेहरों को दिया जाएगा टिकट
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने टिकट का फॉर्मूला तय कर लिया है। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बताया कि 40 फीसदी चेहरे बदले जाएंगे। यानी सिर्फ 60 फीसदी विधायकों को टिकट मिलेगा और बाकी नए चेहरे होंगे। उन्होंने ये भी साफ कहा कि सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों को ही चुना जाएगा। ओम माथुर ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। मैं दावा नहीं कर सकता कि कौन रहेगा, कौन जाएगा, लेकिन पार्टी में लोग आते, जाते रहते हैं। नए नाम जुड़ते हैं। यह सतत प्रक्रिया है।
भाजपा के छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि प्रदेश में चुनाव जीतने वाले चेहरों को टिकट दिया जाएगा। भाजपा वर्ष 2018 के चुनाव में हुई हार की विस्तृत समीक्षा कर चुकी है। अगला चुनाव सीएम के चेहरे के साथ होगा या बिना चेहरे के, भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगी। उन्होंने कांग्रेस के हाथ जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पूरी हुई और हाथ जोड़ो अभियान चल रहा है। इस बीच तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम आया है जो भाजपा के पक्ष में है।
माथुर ने कहा कि सरगुजा में यह अच्छी बात रही कि संभागीय बैठक में 90 प्रतिशत से अधिक अपेक्षित कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे, यह अच्छी बात रही। पत्रकारों से चर्चा के दौरान केद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व सांसद रामविचार नेताम, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, सरगुजा प्रभारी संजय श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष ललन सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ में क्या होगा, यह पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगी। माथुर ने कहा कि कौन रहेगा, कौन जाएगा, यह वे तय नहीं कर सकते। हर बार विधानसभा चुनाव में सामान्यतः 30 से 40 प्रतिशत टिकट काटे जाते हैं। हर व्यक्ति की समीक्षा होती है और चुनाव जीतने वाले चेहरों को टिकट दिया जाएगा।