उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा मे स्कूल बच्चों के लिए विज्ञान मेला का भव्य आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर मे स्कूल बच्चों के लिए विज्ञान मेला का भव्य आयोजन
उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा मे राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 14 से 20 मार्च 2023 तक आयोजित हो रहीं है शिविर के तीसरे दिन संकल्प एक प्रयास संस्थान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान मे स्कूल बच्चों के लिए विज्ञान मेला जिसके थीम मैं भी कलाम का आयोजन ग्राम सांकरा मे रखा गया जिसमें आसपास गाँव के लगभग 300 स्कूल बच्चों ने भाग लिया और 30 अलग अलग विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किये, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अमित दीक्षित अधिष्ठाता, उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा ने इस अच्छे कार्यक्रम के आयोजन करने के लिए संकल्प एक प्रयास संस्थान, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं विज्ञान मेला मे भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संकल्प एक प्रयास के संस्थापक प्रतिनिधि बाबु जोसेफ मुंबई से आकर इन बच्चों को विज्ञान के आधुनिकरण तकनीकी के बारे मे बताये, सरपंच प्रतिनिधि सांकरा श्रीं यशवंत जांगडे ने बच्चों को आगे बढ़ाने और बेहतर शिक्षा के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरे करने का आश्वासन दिए,सांकरा स्कूल के प्रधान पाठक श्री घनश्याम नेताम ने बच्चों को डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम जी के जीवन के रोचक कहानियों के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किये , ये सभी कार्य डॉ गागेंद्र सिंह राजपूत, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ | कार्यक्रम को सफल बनाने मे डॉ ओम नेताम,डॉ निर्मला भारती पटेल,स्वाति विश्वकर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के 25 स्वयंसेवक ने योगदान दिए, इस सफल कार्यक्रम के लिए माननीय कुलपति महोदय डॉ आर एस कुरील, महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा ने सभी को बधाई दी