देश-दुनिया
केंद्र सरकार वैसे तो महिलाओं के लिए कई योजनांए चला रही है लेकिन काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा देना और उनके उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करना ये भी सरकार अपनी जिम्मेदारी मानते हुए मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 6000 रूपये की प्रोत्साहन राशि देती है। यह योजना केवल शादीशुदा महिलाओं के लिए है जिसकी न्यूनतम उम्र 19 वर्ष है। इस स्कीम की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2017 में की थी। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का उद्देश्य देश की गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के होने वाले मृत्यु दर के आंकड़ों में कमी करना तथा देशभर में पैदा होने वाले बच्चे कुपोषित न हों और उनको किसी भी तरह की बीमारी न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की गई है.इस योजना में गर्भवती महिलाओं को सरकार 3 किस्तों में 6000 रुपये ट्रांसफर करती है. इस स्कीम के पहले चरण में 1000 रुपये, दूसरे चरण में 2000 रुपये और तीसरे चरण में 2000 रुपये गर्भवती महिलाओं को दिए जाते हैं, वहीं आखिरी 1000 रुपये सरकार बच्चे के जन्म के समय अस्पताल में देती है. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकती हैं। योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास राशन कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता दोनों का आधार कार्ड, बैंक खाते की पासबुक, माता-पिता दोनों का पहचान पत्र आदि दस्तावेजों की जरूरत होगी। योजना की खासियत
शादीशुदा महिलाओं के लिए खुशखबरी, मिलेंगे पूरे 6000 रुपये
Saturday, March 25, 2023
Edit
केंद्र सरकार वैसे तो महिलाओं के लिए कई योजनांए चला रही है लेकिन काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा देना और उनके उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करना ये भी सरकार अपनी जिम्मेदारी मानते हुए मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 6000 रूपये की प्रोत्साहन राशि देती है। यह योजना केवल शादीशुदा महिलाओं के लिए है जिसकी न्यूनतम उम्र 19 वर्ष है। इस स्कीम की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2017 में की थी। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का उद्देश्य देश की गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के होने वाले मृत्यु दर के आंकड़ों में कमी करना तथा देशभर में पैदा होने वाले बच्चे कुपोषित न हों और उनको किसी भी तरह की बीमारी न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की गई है.इस योजना में गर्भवती महिलाओं को सरकार 3 किस्तों में 6000 रुपये ट्रांसफर करती है. इस स्कीम के पहले चरण में 1000 रुपये, दूसरे चरण में 2000 रुपये और तीसरे चरण में 2000 रुपये गर्भवती महिलाओं को दिए जाते हैं, वहीं आखिरी 1000 रुपये सरकार बच्चे के जन्म के समय अस्पताल में देती है. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकती हैं। योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास राशन कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता दोनों का आधार कार्ड, बैंक खाते की पासबुक, माता-पिता दोनों का पहचान पत्र आदि दस्तावेजों की जरूरत होगी। योजना की खासियत
– गर्भवती महिला की उम्र कम से कम 19 साल होनी चाहिए।
– इस स्कीम में आपको ऑफलाइन ही आवेदन करना होगा।
– 6000 रुपये को सरकार महिला के खाते में 3 किस्त में ट्रांसफर करती है।
– इस योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2017 में हुई थी।
Previous article
Next article