बोर्ड परीक्षाएं -पेपर के बाद कुछ चेहरे खिल तो कुछ मुरझाए नजर आए, 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू - CGKIRAN

बोर्ड परीक्षाएं -पेपर के बाद कुछ चेहरे खिल तो कुछ मुरझाए नजर आए, 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू



माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा १ मार्च से परीक्षा प्रारंभ कर दी गयी है. बारहवी का पेपर कल से सुरु हो गयी है जिसमे छात्रों ने परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को काफी सरल बताया है वही कुछ छात्रों ने थोड़ी कठिन भी कहा है. छात्रों ने बताया की एस बार पेपर ज्यादा कठिन नही था पर अभी २-३ साल से करोना के कारन से परीक्षा नही हो पाया था तो थोड़ी कठिनाई हुई है. पर सभी प्रश्नों के उत्तर सही बनाए है . 12वीं बोर्ड का पहला पेपर छात्रों के लिहाज से आसान थे।

छात्रों ने बताया कि हम सोचते थे कि बोर्ड का पेपर बहुत घुमावदार होता है, जिससे छात्र उत्तर देने में उलझ जाते हैं। पेपर से पहले जो मन में डर था प्रश्नपत्र देखने के बाद निकल गया। पेपर बहुत आसान था। ब्लू प्रिंट के आधार पर तैयारी करने का फायद मिला। 80 अंक के प्रश्न-पत्र को तीन खंडों में विभाजित किया गया था।

 माध्यमिक शिक्षा मंडल  की 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। दसवीं का पहला पेपर हिंदी का है। प्रदेशभर में तीन लाख 37293 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। वहीं रायपुर जिले में बने 150 परीक्षा केंद्रों में 30 हजार 586 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

दरअसल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 1 मार्च से 31 मार्च तक 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा चलने वाली हैं. यानी ये पूरा महीना बच्चों के लिए परीक्षा का रहने वाला है. बुधवार की सुबह अभिभावक अपने बच्चों को लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे. सुबह 9 बजे से छात्रों ने परीक्षा केंद्र में एंट्री की. सभी छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा हाल में एंट्री दी गई. छात्रों को पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया था. इसके अलावा छात्रों को 15 मिनट अतिरिक्त समय दिया गया था. 

माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने बताया कि हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल परीक्षाओं के 2408 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. कक्षा 12वीं की परीक्षा में लगभग 3 लाख 28 हजार और कक्षा 10वीं की परीक्षा में 3 लाख 38 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च तक और 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की जाएगी.

नकल प्रकरण के एक भी मामले नहीं आए

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन प्रदेशभर में एक भी नकल प्रकरण के मामले नहीं आए हैं। माशिमं के सचिव प्रो. वीके गोयल, अवर सचिव भोजराम साहू और प्राध्यापक प्रीति शुक्ला ने राजधानी के कुछ स्कूलों में जाकर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षाओं का संचालन सुचारु रूप से पाया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads