छत्तीसगढ़ मॉडल को देश भर में लागू करेगी कांग्रेस- जयराम रमेश , कांग्रेस अध्यक्ष को मिला CWC के सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार
कांग्रेस का 85वां अधिवेशन रायपुर में शुरू हुआ, लेकिन गांधी परिवार का कोई भी सदस्य स्टीयरिंग कमेटी की मीटिंग में नहीं गया| मीटिंग शुरू होने से पहले ही बता दिया गया कि मल्लिकार्जुन खड़गे को फ्री हैण्ड देने के लिए गांधी परिवार का कोई सदस्य मीटिंग में नहीं जाएगा| lकांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन की समाप्ति से ठीक पहले कांग्रेस के नेताओ ने केंद्र की मोदी सरकार पर चौतरफा हमला किया। सभी नेताओं ने सरकार को आड़े हाथो लेते हुए अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की कोशिश की।
इन मुद्दों पर होगी महा अधिवेशन में चर्चा
आज की इस अहम बैठक में 4 प्रमुख एजेंडे शामिल किए गए है. पहला विषय CWC का चुनाव है. हमारा दूसरा विषय है कि 85वें महाधिवेशन का एजेंडा तय करना और तीसरा विषय कांग्रेस पार्टी के संविधान में संशोधन करना. इसके लिये अंबिका सोनी के नेतृत्व वाली कमेटी आपके समक्ष जरूरी संशोधन संबंधी सुझाव महा अधिवेशन में सबके सामने रखे जाएंगे. आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा इस महाधिवेशन में 6 विषय चर्चा के लिए तय हुए हैं. इसमें राजनैतिक, आर्थिक,अंतरराष्ट्रीय मुद्दे, किसान और खेत मजूदर, सामाजिक न्याय और युवाओं का उत्थान शामिल है.
छत्तीसगढ़ मॉडल कांग्रेस पार्टी देश भर में लागू करने के सवाल पर जयराम रमेश ने कहा, खेतीहर मजदूरों के लिए जो भूपेश बघेल सरकार ने किया है. उस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10 मिनट का प्रेजेंटेशन दिया. समिति के सभी सदस्यों ने सहमति जताई. हम 7 हजार सालाना खेतीहर मजदूरों को देने के मॉडल को आगे बढाएंगे. कृषि प्रस्ताव पर कहा कि, हमें खेतीहर मजदूरों पर ध्यान देने की जरूरत है. खड़गे जी ने जो सुझाव दिया उस पर सबकी सहमति है. युवा नीति पर कहा,नई शिक्षा नीति के खिलाफ हैं. यह नागपुर की शिक्षा की नीति है. संघ की नीति को स्वीकार नहीं करेंगे.
कांग्रेस के स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया कि पार्टी राष्ट्रीय अधिवेशन में किन मुद्दों पर चर्चा होगी. तय मुदों को राष्ट्रीय अधिवेशन के एजेंडा में शामिल कर लिया गया है. इसके अलावा, सीडब्ल्यूसी के चुनाव को लेकर भी फैसला हुआ है. स्टीयरिंग कमेटी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सीडब्ल्यूसी के मेंबर चयन करने के लिए अधिकृत किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे अब सीडब्ल्यूसी के मेंबर का चयन खुद कर सकते हैं. इसके लिए अलग से कोई चुनाव नहीं होगा.
सीडब्ल्यूसी में दलित आदिवासी होंगे अब मेंबर
स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद अधिवेशन स्थल में बने मीडिया हॉल में जयराम रमेश ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी में दलित, आदिवासी ओबीसी, अल्पसंख्यक, महिला और युवाओं का ज्यादा प्रतिनिधित्व मिलेगा. कांग्रेस के संविधान में संशोधन कर इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को हम लोगों ने अधिकृत किया है कि सीडब्ल्यूसी के मेंबर का चयन वहीं करें. इसके लिए हम सबने अपना अधिकार उन्हें सौंप दिया है. फिलहाल, हम पार्टी के संविधान में यह संशोधन करने जा रहे हैं कि कमजोर वर्ग के लिए पार्टी के प्रावधानों में उनके प्रतिनिधित्व को सुरक्षित रखा जाएगा.