बेटी को बचाने जंगली सुअर से भिड़ी मां
कोरबा में जंगली जानवरों का आतंक किस हद तक बढ़ गया है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि दिन के उजाले में खेत से मिट्टी की खुदाई कर रही एक महिला और उसकी पुत्री पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। कटघाेरा वन मंडल अंतर्गत पसान वन परिक्षेत्र के तेलियामार गांव की 45 वर्षीय महिला दुवशिया बाई रविवार की सुबह अपनी 11 वर्षीय बेटी रिंकी काे लेकर काम करने खेत गई थी। जंगल के पास स्थित खेत में वे दाेनाें मां-बेटी काम कर रहे थे।
उसी बीच वहां जंगली सुअर पहुंचा और हमला करने दाैड़ा। बेटी की जान बचाने के लिए दुवशिया बाई अपनी जान की परवाह किए बगैर खुद सूअर से भिड़ गई। सुअर अपने नुकीले दांत से हमला करता रहा फिर भी महिला उसे भिड़ी रही। करीब आधे घंटे तक संघर्ष चलता रहा, लेकिन महिला ने सूअर काे बच्ची के नजदीक पहुंचने ही नहीं दिया। उसने अंतिम दम तक सूअर के गले के हिस्से काे दबाकर रखा। आखिरकार सूअर ने दम ताेड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल हाेने से महिला की भी माैत हाे गई।
कोरबा के वनांचल क्षेत्रों में मानव और जंगली जानवरों के बीच द्वंद थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। लेकिन पसान थाना क्षेत्र के ग्राम तेलियामार में जो घटना सामने आई उसने सभी को स्तब्ध कर दिया।
मां-बेटी सूअर के झुंड को भैंस का समूह समझ बैठे
महिला के साथ उसकी 11 वर्षीय बिटिया सुनीता मौजूद थी। उसने बताया कि मां के साथ वह खेत में मिट्टी खुदाई कर रही थ, उसी दौरान दूर से सुअर का झुंड दिखा, जिसे उन्होंने भैंस समझकर ध्यान नहीं दिया। इस बीच झुंड में मौजूद बड़े सूअर ने उनपर हमला कर दिया।
पसान रेंजर रामनिवास दहायत ने बताया कि घटना के संबंध में सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो वहां जंगली सूअर व महिला की मौत हो चुकी थी। मामले में पंचनामा कारवाई कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, वहीं मृतका के परिजनों को वन विभाग की ओर से 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी है।