तारक मेहता शो को मिल गयी नयी दया बेन, राखी विजान बन सकती हैं दया बेन
पिछले 14 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर किरदार घर-घर पॉपुलर है. लेकिन ‘दयाबेन’ शो को लोग काफी मिस करते हैं. अपने अनोखे संवाद अदायगी से दर्शकों के दिलों में घर बना चुकी दया बेन की वापसी की मांग शो मेकर्स से लंबे समय से हो रही थी. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दयाबेन’ का रोल निभाने वाली दिशा वकानी की वापसी को लेकर चल रही सभी अटकले खत्म होती नजर आ रही हैं. क्योंकि दयाबेन की वापसी तो शो में हो रही है लेकिन किरदार दिशा नहीं बल्कि नई एक्ट्रेस निभाएंगी.
देश का प्रसिद्ध कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल और दया बेन को काफी ज्यादा पसंद किया गया है और अब खबर तो यह आ रही है कि इस शो में जेठालाल की पत्नी का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी जल्द वापसी होने वाली है दरअसल अटकले लगाई जा रही थी कि दिशा वकानी एक बार फिर से दयाबेन के अवतार में दिखाई देने वाली है लेकिन दिशा वकानी को एक दूसरी दया ने रिप्लेस कर दिया और अब इस शो में दया बेन का यह अभिनय दूसरी अभिनेत्री निभाने जा रही है।
दरअसल अटकले लगाई जा रही थी कि दिशा वकानी एक बार फिर से दयाबेन के अवतार में दिखाई देने वाली है लेकिन दिशा वकानी को एक दूसरी दया ने रिप्लेस कर दिया और अब इस शो में दया बेन का यह अभिनय दूसरी अभिनेत्री निभाने जा रही है। वही दिशा वकानी ने सितंबर 2017 में मेटरनिटी ब्रेक लिया हुआ है और अभी वह वापसी नहीं कर रही है। पिछले 5 साल से दिशा वकानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से नदारद हैं. मैटरनिटी ब्रेक पर गईं दिशा अब दूसरे बच्चे की भी मां बन गई हैं. ऐसे में उनका आना संशय से भरा है.
हाल ही मे असित कुमार मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मैं चाहता हूं कि दया बेन वापस आ जाए और हम इस पर काम भी कर रहे हैं. आने वाले कुछ महीनों में दया भाभी भी दिख जाएंगी और भी बहुत कुछ दिखेगा’.