विश्वभूषण हरिचंदन बने छत्तीसगढ़ के नौवें राज्यपाल
छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राजधानी रायपुर स्थित राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ के नौवें राज्यपाल के रूप में अपने पद की शपथ ली। वह पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके के स्थान पर छत्तीसगढ़ के संवैधानिक प्रमुख हैं।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के छत्तीसगढ़ के शपथ ग्रहण बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिवादन किया और शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्विट करके लिखा कि माननीय राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन जी के छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण उपरांत पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिवादन किया। हम सब छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से शुभकामनाएं।
छत्तीसगढ़ को मिलेगा उनके अनुभवों का लाभ: सीएम भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्टेट हैंगर में नए राज्यपाल का स्वागत करने के बाद चर्चा में कहा कि हरिचंदन अनुभवी राजनेता हैं। वे पांच बार विधायक रहे, अनेक विभागों के मंत्री रहे और राज्यपाल के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी। छत्तीसगढ़ को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा।
आंध्रप्रदेश के पूर्व राज्यपाल रहे, कानून के हैं प्रकांड पंडित
विश्वभूषण हरिचंदन उन्हें जुलाई 2019 में आंध्र प्रदेश का 23वां राज्यपाल नियुक्त किया गया था,अब छत्तीसगढ़ के राज्यपाल हैं। उन्हें 1962 में ओडिशा के उच्च न्यायालय बार और वर्ष 1971 में भारतीय जनसंघ में शामिल हुए। उन्होंने काफी कम समय में अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर एक वकील और एक राजनीतिक नेता के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त की।
5 बार रहे हैं विधायक/ 4 बार मंत्री
ओडिशा की राजनीति के दिग्गज हरिचंदन 5 बार ओडिशा की राज्य विधानसभा के लिए वर्ष 1977, 1990, 1996, 2000 और 2004 में चुने जा चुके हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ वर्ष 2000 के विधानसभा चुनाव में 95,000 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी , जिसने ओडिशा में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। हरिचंदन ओडिशा सरकार में 4 बार मंत्री रहे हैं। वर्ष 1977, 1990, 2000 मेेेें तथा 2004 से 2009 तक वे मंत्री बने रहे और अपने मंत्रिस्तरीय कार्यकाल के दौरान उन्होंने राजस्व, कानून, ग्रामीण विकास, उद्योग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम और रोजगार, आवास, सांस्कृतिक मामले, संसाधन विकास विभाग,मत्स्य पालन और पशु-पालन जैसे महत्वपूर्ण विभागों को संभाला।