आज होगा ‘कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन’ का आगाज, सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता छत्तीसगढ़ की रायपुर पहुंचे । कांग्रेस ने बड़े ही जोश के सांथ एयरपोर्ट पर मल्लिकार्जुन खड़गे और सभी नेताओं का स्वागत किया गया। जगह-जगह राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आज कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन के तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज होने वाला है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले इस ‘कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन’ में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इसके लिए कल यानी 23 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर पहुंच चुके है।कांग्रेस का ये अधिवेशन ऐसे समय पर हो रहा है जब मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे अहम 6 राज्यों के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और अगले साल लोकसभा के चुनाव होने हैं। इस अधिवेशन आगे की रणनीति और रूपरेखा खीची जाएगी। लेकिन इस बार का अधिवेशन इसलिए और खास माना जा रहा है क्योंकि ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि 26 साल बाद CWC का चुनाव हो सकता है। जिसकी मांग लंबे समय से उठ रही है।
कांग्रेस अधिवेशन छत्तीसगढ़ में आज शुरू होने जा रहा है. राष्ट्रीय राजनीति के लिहाज से तो इस अधिवेशन को अहम माना ही जा रहा है, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए भी ये काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में उसकी रूपरेखा भी यहां खींची जा सकती है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इनके नेतृत्व में संविधान और देश सुरक्षित नहीं है। जब हमारा यहां अधिवेशन हो रहा है तो कभी ED के छापे, कभी इनकम टैक्स के छापे पड़ रहे हैं। ये हमारे अधिवेशन को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता, हम जब सदन में बोलते हैं तब हमें बोलने नहीं दिया जाता, जब हम अपनी बात बाहर रखना चाहते हैं तब भी हमें बोलने नहीं दिया जा रहा। ये लोग बोलने की आज़ादी खत्म कर रहे हैं। खड़गे ने आगे कहा कि ‘मुझे खुशी हुई पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, सरकार कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर रही, सुप्रीम कोर्ट का आदेश सरकार पर तमाचा है, हमारे नेताओं पर छापे मारे जा रहे हैं, देश की जनता पूरी तरह मजबूत है, सरकार कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है, देश में संविधान सुरक्षित नहीं है’।
रायपुर में हो रहे अधिवेशन के पहले दिन यानि 24 फरवरी को उद्घाटन सत्र के साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे नए सीडब्ल्यूसी को नामित करने या फिर चुनाव कराने का आह्वान कर सकते हैं। खड़गे अगर सीडब्ल्यूसी के लिए चुनाव का ऐलान करते हैं तो फिर 26 साल के बाद चुनाव होगा। इसके अलावा सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तक को चुनावी मैदान में किस्मत आजमानी पड़ सकती है।