शिक्षकों के लिए चक्काजाम: छत्तीसगढ़ में तिरंगा लेकर सड़क पर बैठे स्कूली बच्चे - CGKIRAN

शिक्षकों के लिए चक्काजाम: छत्तीसगढ़ में तिरंगा लेकर सड़क पर बैठे स्कूली बच्चे


शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय खैरकट्टा में शिक्षकों की कमी के चलते पढ़ाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों की मांग के लिए शाला विकास समिति एवं पालक, ग्रामीणों पहले भी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को आवेदन दे चुके हैं। तंग आकर शाला विकास समिति सहित ग्रामीणों ने बैठक रखी। मांगे पूरी नहीं हुई तो सोमवार को हम शाला में तालाबंदी कर चक्काजाम कर आंदोलन करने बाध्य होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा के प्रति कोई भी शासन-प्रशासन के लोग संवेदनशील नहीं हैं। ऐसे में अपने हक अधिकार के लिए जमीन पर उतरने हम मजबूर हो चुके हैं। 

छत्तीसगढ़ के बालोद में शासकीय स्कूल में शिक्षकों की मांग को लेकर बच्चों ने चक्काजाम कर दिया है। हाथों में तिरंगा लिए स्कूली बच्चे लोहारी चौकी मुख्य मार्ग पर बैठे हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया है। अफसरों की ओर से समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बिना शिक्षक मिले बच्चे वहां से हटने के लिए तैयार नहीं हैं। बच्चों का कहना है कि कई महीनों से शिक्षक की समस्या है। बार-बार प्रशासन को बताया गया, लेकिन समस्या का हल नहीं निकला।

दरअसल पूरा मामला डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम खैरकट्टा का है। यहां के शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा सोमवार को शिक्षकों की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने डौंडीलोहारा से चौकी जाने वाले मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर दिया है। हाथ में तिरंगा लिए छात्र-छात्राएं नारे लगा रहे हैं कि हमारी मांगे पूरी करो, भारत माता की जय। बच्चों के प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर लोहारा एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है। पुलिस बल भी भारी मात्रा में तैनात है।

हड़ताल कर रहे बच्चों ने बताया कि प्रमुख विषयों के शिक्षक ना होने से उन्हें अध्ययन कार्य में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हम लगातार प्रशासन के सामने अपनी मांगों को रख रहे हैं, लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। आज जब हम चक्का जाम पर बैठे हुए हैं तो वह हमें मनाने में लगे हुए हैं। छात्र-छात्राएं स्कूल में 12 शिक्षकों की व्यवस्था करने की जिद पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि शिक्षकों की व्यवस्था होते ही यह प्रदर्शन खत्म हो जाएगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads