महाधिवेशन के बाद जनसभा- छत्तीसगढ़ सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा: अब 2800 रुपये में खरीदेगी धान - CGKIRAN

महाधिवेशन के बाद जनसभा- छत्तीसगढ़ सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा: अब 2800 रुपये में खरीदेगी धान


कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी के भाषण के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने समापन भाषण दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अधिवेशन का समापन हो रहा है और नए कांग्रेस का आगाज हो रहा है.  राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के संविधान संशोधन की पूरी जानकारी दी. उन्होंने समापन भाषण में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला भी बोला. उन्होंने कांग्रेस महाधिवेशन के फैसले से 2023 के विधानसभा चुनावों और आगमी लोकसभा चुनाव में बड़ा असर होने का दावा किया है.

सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम सरकार कर रही है. छत्तीसगढ़ के मजदूर, नौजवान, किसान सबको साथ लेकर छत्तीसगढ़ सरकार चल रही है. सबके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने योजनाएं बनाई है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज संपन्न हुए तीन दिवसीय कांग्रेस महाधिवेशन को लेकर आभार जाहिर करते हुए PCC चीफ मोहन मरकाम ने अपने बयान में कहा कि आजादी के बाद पहली बार रायपुर की धरा पर महाधिवेशन हुआ है। इसके लिए वे केंद्रीय नेतृत्व का बहुत आभार जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन से बड़ा बदलाव आएगा और 2023 में राज्य में कांग्रेस की फिर सरकार बनेगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ​2024 में केंद्र में राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

आमतौर पर किसी महाधिवेशन के बाद जनसभा नहीं की जाती है, लेकिन रायपुर महाधिवेशन बाद हुई इस जनसभा ने भी इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। प्रदेश काग्रेस के करीब एक लाख कार्यकर्ता और नेता की मौजूदगी में प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अशोक गहलोत समेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने संबोधित किया। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने सिर्फ 2500 रुपये धान खरीदी का वादा किया था, लेकिन सरकार 2600 पर धान खरीद रही है, अगले साल 2800 पर खरीदी होगी। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने सिर्फ 2500 रुपये धान खरीदी का वादा किया था, लेकिन सरकार 2600 पर धान खरीद रही है, अगले साल 2800 पर खरीदी होगी।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ईडी रेड पर केंद्र को आड़े हाथों लिया। उन्होनें कहा कि 51 साल में उन्होंने कहीं नहीं देखा की महाधिवेशन की तैयारी चल रही हो, वहां ताबड़तोड़ छापे मारे गए, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग डरने वाले नहीं हैं। यहां की सरकार हर वर्ग के लिए शानदार काम कर रही है। जबकि केंद्र की सरकार लोकतांत्रिक नहीं, तानाशाही वाली सरकार है। 

तीन कांग्रेस शासित राज्य देश के लिए रोल मॉडल

घोषणापत्र में छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान की कांग्रेस सरकारों को बाकी देश के लिए रोल मॉडल बताया गया। इसके अनुसार, राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमार योजना और छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना ने अन्य राज्यों के लिए एक मापदंड तय किया है। 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads