eKYC नहीं कराया तो नहीं मिलेगा राशन, प्रत्येक सदस्य का eKYC कराना अनिवार्य - CGKIRAN

eKYC नहीं कराया तो नहीं मिलेगा राशन, प्रत्येक सदस्य का eKYC कराना अनिवार्य


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सभी राशनकार्डधारी परिवारों के प्रत्येक सदस्य का आधार आधारित eKYC कराना अनिवार्य किया गया है। अगर आप सरकारी राशन दुकान से राशन लेते हैं तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है. अब सरकारी ई-पॉस मशीन में सभी वर्ग के कार्डधारियों का e-kyc करा रही है. सभी कार्डधारियों व उनके सदस्यों को ekyc कराना अनिवार्य है. यदि निर्धारित समय पर ekyc का काम नहीं हुआ तो राशन कार्डधारियों को सरकारी राशन दुकान से राशन नहीं मिलेगा. जिन परिवारों के कुछ सदस्यों का eKYC अब तक नहीं हुआ है, वे शीघ्र ही अपनी नजदीकी शासकीय उचित मूल्य (राशन) दुकान में जाकर eKYC करवा लें, नहीं तो भविष्य में राशन नहीं मिलेगा। खाद्य विभाग के अनुसार जिले में कुल 22,04,430 राशनकार्डधारी सदस्यों में से 18,67,768 सदस्यों का eKYC पूरा हो चुका है, जबकि अभी भी 3,36,662 सदस्यों का eKYC शेष है। विभाग ने शेष सदस्यों से समय रहते eKYC कराने की अपील की है। विभाग ने सभी राशनकार्डधारी परिवारों से अपील की है कि वे अपने परिवार के शेष सभी सदस्यों का eKYC समय पर अवश्य करवा लें। निर्धारित समय तक eKYC नहीं होने की स्थिति में संबंधित सदस्य का नाम अस्थायी रूप से राशनकार्ड से हटाया जा सकता है, जिससे राशन प्राप्त करने में समस्या हो सकती है।

यदि राशनकार्ड में दर्ज कोई सदस्य मृत हो गया है अथवा विवाह के बाद अलग निवास कर रहा है तो परिवार को आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित राशन दुकान या स्थानीय निकाय कार्यालय नगर पंचायत, नगर पालिका, ग्राम पंचायत में जानकारी देकर नाम हटाने की प्रक्रिया पूर्ण करनी चाहिए, ताकि रिकॉर्ड अद्यतन किया जा सके।

फिंगरप्रिंट नहीं आने पर घबराने की जरूरत नहीं

कई मामलों में नागरिकों के फिंगरप्रिंट मशीन में नहीं आ पाते हैं। ऐसे में घबराने की आवश्यकता नहीं है। शासन ने फेस ऑथेंटिकेशन अथवा अन्य वैकल्पिक सत्यापन व्यवस्था उपलब्ध कराई है। इसके लिए संबंधित राशन दुकान से संपर्क किया जा सकता है।

राशन दुकानदारों को दिए गए निर्देश

सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि जिन राशनकार्डधारी सदस्यों का eKYC शेष है, उनकी सूची अपने पास रखें और इसकी जानकारी संबंधित पार्षद, सरपंच एवं सचिव को उपलब्ध कराएं। साथ ही अपने क्षेत्र में लोगों को eKYC के लिए लगातार जागरूक करें।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads