दुर्ग में नकली नोट बनाने वाले दंपती गिरफ्तार, पाटन क्षेत्र में भी चलाए नकली नोट
दुर्ग के रानीतराई थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में नकली नोट खपाने वाले दंपती को पुलिस ने दबोचा है. आरोपियों ने बाजार में सब्जी और दूसरे सामानों को खरीदने के लिए नकली नोट का इस्तेमाल किया था. आरोपी 500,200 और 100 रुपए के नकली नोट बाजार में चला रहे थे. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 1 लाख 70 हजार 500 रुपये के नकली नोट, कलर फोटो कॉपी प्रिंटर और पेपर बरामद किए हैं. आरोपियों ने पहली बार पाटन क्षेत्र में नकली नोट चलाए, इसके बाद कई बाजारों में 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट खपाए। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी बेहद हल्के किस्म के बॉन्ड पेपर का उपयोग करते थे, जिससे नकली नोट आसानी से पहचाने जा सकते थे। पकड़ा गया आरोपी अरुण तुरंग पूर्व में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। परिवार पर कर्ज होने के चलते पति पत्नी ने मिलकर नकली नोट छापने की योजना बनाई थी। फिलहाल आरोपी दंपति के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि प्रार्थी तुलेश्वर सोनकर निवासी ग्राम सिलपट, थाना भखारा, जिला धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वो अपनी पत्नी के साथ रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने आया था. शाम करीब साढ़े बजे एक पुरुष और महिला ने 60 रुपए की सब्जी खरीदी और बदले में 500 रुपये का नोट दिया. कुछ समय बाद व्यापारियों को सूचना मिली कि बाजार में नकली नोट चल रहे हैं. जांच करने पर गल्ले में रखा नोट नकली पाया गया, जिसका नंबर 9EP143736 था.जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज की गई.
जांच में सामने आया कि आरोपी अरुण कुमार तुरंग और उसकी पत्नी राखी तुरंग ने बाजार के कई व्यापारियों को इसी तरह नकली नोट देकर सामान खरीदा. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ऑनलाइन कलर प्रिंटर और पेपर मंगाकर घर पर ही नकली नोट छापे और पाटन और रानीतराई के बाजारों में चलाए - विजय अग्रवाल,एसएसपी
आरोपियों के पास से नकली नोट जब्त
पुलिस ने आरोपियों के घर ग्राम सोनपैरी, मुजगहन, रायपुर में तलाशी लेकर 1 लाख 65 हजार 300 रुपए के नकली नोट और मशीन जब्त की. मौके से 5200 रुपए भी बरामद हुए. थाना रानीतराई में अपराध क्रमांक 123/2025 धारा 178, 179, 180, 181 एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.
