बस्तर होगा भक्तिमय, 7 से 13 दिसंबर तक शिवपुराण का भव्य आयोजन - CGKIRAN

बस्तर होगा भक्तिमय, 7 से 13 दिसंबर तक शिवपुराण का भव्य आयोजन


छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में शिवभक्ति का एक बड़ा धार्मिक माहौल बनने वाला है. प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पहली बार बस्तर आ रहे हैं. यहां के दंतेवाड़ा जिले के गीदम शहर में शिवपुराण कथा का आयोजन होगा. इसे लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं. इस आयोजन में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है. पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी खुद ही एक वीडियो जारी कर दंतेवाड़ा के गीदम आने की जानकारी दी है. 

7 से 13 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम

दरअसल गीदम के वरिष्ठ नागरिक विजय प्रसाद तिवारी और यहां के स्थानीय लोग मिलकर इस धार्मिक आयोजन को करवा रहे हैं. गीदम के हारमपारा के मंडी के पास करीब 25 एकड़ जगह का चयन किया गया है. यहीं पर डोम शेड बनाया जा रहा है. जहां प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण करेंगे. पहली बार  इलाके में हो रहे भव्य आयोजन को लेकर शिवभक्तों में भारी उत्साह है. 

ठहरने की भी व्यवस्था 

कार्यक्रम स्थल के ठीक सामने बारसूर सड़क के किनारे एक भवन में महिलाओं के रुकने की व्यवस्था करवाई जा रही है.  जगह-जगह चलित शौचालय की व्यवस्था की जाएगी.  सातों दिन भंडारा चलेगा. शिव महापुराण सुनने आने वाले भक्तों के लिए मुफ्त में भोजन और पानी की व्यवस्था की जा रही है. आयोजकों ने बताया कि शिव पुराण में सिर्फ दंतेवाड़ा जिले के लोग ही नहीं बल्कि छ्त्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले समेत पड़ोसी राज्यों से भी लोग पहुंचेंगे. यहां एंट्री के लिए गेट, वाहनों के पार्किंग की भी पूरी व्यवस्था की जा रही है. 

2 साल से बन रही थी योजना

आयोजक अभिलाष तिवारी ने कहा कि, शिव पुराण करवाने को लेकर पिछले 2 सालों से योजना बन रही थी. अब योजना सफल हुई है. उन्होंने कहा कि इस भव्य कार्यक्रम को लेकर शहर के हर समाज के लोगों का शहरवासियों का भरपूर सहयोग मिला है. इस पूरे आयोजन के मुख्य आयोजक और संरक्षक विजय प्रसाद तिवारी हैं. जय प्रकाश सिंह अध्यक्ष, राकेश कुमार मिश्रा सचिव, कृष्णाचंद अवस्थी कोषाध्यक्ष, राजेश गुप्ता (झल्लर) महामंत्री, जगदीश राठी मंत्री और पंचू साहू व्यवस्थापक हैं. इस कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी के लिए इनसे संपर्क कर सकते हैं. 

सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम 

इधर इस पूरे आयोजन को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. दंतेवाड़ा ASP आरके बर्मन ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर करीब 400 से 500 की संख्या में जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे. CCTV कैमरों से शहर की हर एक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. बारसूर, दंतेवाड़ा और बीजापुर इन तीनों सड़कों पर भी आउटर कार्डन में सुरक्षा व्यवस्था होगी.  

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads