CGPSC राज्य सेवा परीक्षा-2025 का नोटिफिकेशन जारी, उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं आवेदन , 238 पदों के लिए होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा-2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार कुल 238 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. कई बड़े पद जैसे डिप्टी कलेक्टर, DSP और नायब तहसीलदार भी शामिल हैं.
CMO के 29 पद
2019 में नियमों में बदलाव के बाद CMO (ख और ग वर्ग) की भर्ती को CGPSC राज्य सेवा परीक्षा का हिस्सा बनाया गया था. 2020 में 6 पद शामिल हुए थे. 2025 में फिर से 29 पद शामिल किए गए हैं.
आवेदन कहाँ करें?:
आवेदन केवल CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर होगा. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. ऑफलाइन या डाक से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे.
कितने पद और कौन-कौन से?: इस बार कुल 238 रिक्तियां निकली हैं. मुख्य पद इस प्रकार हैं-
डिप्टी कलेक्टर- 14 पद
DSP- 28 पद
नायब तहसीलदार- 51 पद
मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO)- 29 पद (4 साल बाद फिर से शामिल)
कमर्शियल टैक्स ऑफिसर
जिला आबकारी अधिकारी
सहायक संचालक
जिला रजिस्ट्रार
राज्य वित्त सेवा अधिकारी
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी
जानिए परीक्षा से जुड़ी अहम तारीखें और जानकारी
ऑनलाइन आवेदन: 1 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक
आवेदन में सुधार (एडिट): 3 जनवरी से 7 जनवरी 2026
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: ₹500
प्रीलिम्स परीक्षा तारीख: 22 फरवरी 2026
दो पाली में परीक्षा: सुबह: 10:00 बजे – 12:00 बजे, दोपहर: 3:00 बजे – 5:00 बजे
परीक्षा से जुड़ी जरूरी पात्रता जानिए
शैक्षिक योग्यता के रूप में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन
आयु सीमा की पात्रता 21 से 30 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट)
DSP पोस्ट के लिए निर्धारित शारीरिक मानक अनिवार्य है.
परीक्षा पैटर्न जानिए: इस वर्ष भी कोई नियम या सिलेबस में बदलाव नहीं किया गया है. पहले की तरह ही प्रीलिम्स फिर मेंस फिर इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी.
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवारों के पास लगभग ढाई महीने की तैयारी का समय है. इस बार पद पिछले साल की तुलना में थोड़े कम, इसलिए कटऑफ बढ़ने की संभावना है.
