रायपुर में फिर गूंजेगा टीम इंडिया का शोर, जानिए टिकट की कीमत और कैसे करें बुक - CGKIRAN

रायपुर में फिर गूंजेगा टीम इंडिया का शोर, जानिए टिकट की कीमत और कैसे करें बुक


रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला खेला जाएगा. मैच की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने स्टेडियम में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की रफ्तार बढ़ा दी है. ग्राउंड में घास कटाई और पिच तैयारियों का काम जारी है. दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है, जो डीआरएस और लाइव स्कोरिंग को और स्पष्ट करेगी. टूटी हुई कुर्सियों की मरम्मत और पूरे स्टेडियम में रंगरोगन का काम भी अंतिम चरण में है. नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे इंटरनेशनल (Ind vs SA ODI) मैच को लेकर टिकट बिक्री की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। दर्शकों के रोमांच को ध्यान में रखते हुए इस बार विभिन्न श्रेणियों में टिकट दरें तय की गई हैं।

स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत

इस बार छात्रों के लिए विशेष टिकट 800 रुपए में उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक छात्र अपनी मान्य ID दिखाकर केवल 1 टिकट खरीद सकेगा। पिछले मैच की तुलना में इस बार स्टूडेंट टिकट की कीमत 1000 से घटकर 800 रुपए कर दी गई है।

जनरल स्टैंड्स की टिकट दरें

₹1500

₹2500

₹3000

₹3500

प्रीमियम कैटेगरी

सिल्वर – ₹6000

गोल्ड – ₹8000

प्लैटिनम – ₹10,000

कॉरपोरेट बॉक्स – ₹20,000

टिकट बिक्री की तारीखें

दर्शक मैच का टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ऑनलाइन टिकट की बिक्री 22 नवंबर से शुरू हो जाएगी। यह टिकट आधिकारिक वेबसाइट- www.ticketgini.in से खरीदी जा सकती है। इसके साथ ही दर्शक फिजिकल टिकट भी खरीद सकते है। फिजिकल टिकट की बिक्री 24 नवंबर से शुरू होगी। फिजिकल टिकट इंडोर स्टेडियम, रायपुर से खरीदा जा सकता है।

दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष पहल

3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने एक सराहनीय कदम उठाया है। दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क मैच दिखाया जाएगा। इसके साथ ही उनके आने-जाने के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads