अब 30 नवंबर तक किसान करा सकेंगे धान खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन, पंजीयन तिथि बढ़ी - CGKIRAN

अब 30 नवंबर तक किसान करा सकेंगे धान खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन, पंजीयन तिथि बढ़ी


छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला किया है। राज्य शासन ने ‘एकीकृत किसान (एग्रीस्टैक) पोर्टल’ में पंजीयन और संशोधन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर 2025 कर दी है। पहले जारी समय-सीमा पूरी होने से पहले ही किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए दो टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं। पंजीयन प्रक्रिया, तकनीकी समस्या या अन्य जानकारी के लिए किसान एग्रीस्टैक हेल्पडेस्क 1800-233-1030 तथा खाद्य विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-233-3663 पर संपर्क कर सकते हैं।

नए आदेश के मुताबिक, अब सभी समितियों में 30 नवंबर तक पोर्टल लॉगिन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस दौरान किसान न केवल अपना नया पंजीयन करवा सकेंगे, बल्कि कैरीफॉरवर्ड, फसल परिवर्तन, और रकबे में संशोधन जैसी प्रक्रियाएँ भी सहजता से पूरी कर सकते हैं। खाद्य विभाग ने निर्देश दिए हैं कि सभी समिति संचालक और संबंधित अधिकारी किसानों की पंजीयन प्रक्रिया में सहयोग सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी किसान का नाम छूटने न पाए।

राज्य सरकार का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में त्योहारी मौसम और खेतों के कामकाज के कारण कई किसान पंजीयन नहीं कर सके थे। ऐसे में समय सीमा बढ़ाना किसानों के हित में जरूरी था। एग्रीस्टैक पोर्टल के माध्यम से किसान अपने विवरण डिजिटली दर्ज कराकर आगामी धान खरीदी के लिए पात्रता सुनिश्चित करते हैं।



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads