1 नवंबर से बदल रहे हैं आधार कार्ड अपडेट के नियम: घर बैठे हो जाएंगे सभी काम
आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। अब आपका आधार अपडेट करना सिर्फ कुछ क्लिक में संभव होगा। 1 नवंबर 2025 से UIDAI आधार कार्ड से जुड़े कई बड़े बदलाव लागू करने जा रहा है भारतीय नागरिकों की पहचान से जुड़े सरकारी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड को लेकर भी नियम बदल गए हैं. नियमों में नए बदलाव के साथ अब आधार कार्डधारक को आधार कार्ड में किसी बदलाव के लिए आधार कार्ड सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अनुसार, यूजर्स के लिए प्रक्रिया को आसान और सहज बनाने के लिए अब आधार कार्डधारक की डेमोग्राफिक जानकारियों को ऑनलाइन ही अपडेट करवाया जा सकेगा. आधार कार्डधारक अब अपने नाम, एड्रेस, डेथ ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियों को ऑनलाइन ही अपडेट कर सकेंगे. आधार कार्डधारकों को 31 दिसंबर, 2025 से पहले उनका पैन कार्ड आधार से लिंक करवाना आवश्यक होगा. यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, फिंगरप्रिंट और फोटो के बायोमैट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपए फीस के रूप में भुगतान करने होंगे. हालांकि, अगर आधार कार्डधारक की उम्र 5-7 वर्ष है और यह अपडेट पहली बार करवाया जा रहा है तो सर्विस निशुल्क रहेगी. इसी तरह, 15-17 वर्ष के कार्डधारकों को दो बार अपडेट करवाने की स्थिति में भी किसी तरह का कोई भुगतान नहीं करना होगा.अगर कार्डधारक एनरोलमेंट नंबर, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस, मोबाइल और ईमेल एड्रेस को लेकर डेमोग्रैफिक अपडेट करवाता है तो बायोमैट्रिक अपडेट के साथ यह निशुल्क होगा और अलग से करवाने पर 75 रुपए फीस के रूप में भुगतान करनी होगी.आधार कार्डधारक अपनी पहचान और एड्रेस से जुड़े प्रमाण या नाम, जेंडर और डीओबी के लिए डॉक्यूमेंट को आधार पोर्टल पर बिना किसी शुल्क के सबमिट कर सकता है. हालांकि, यह सुविधा 14 जून 2026 तक ही निशुल्क रहेगी.
नया फीस स्ट्रक्चर
नाम, पता या मोबाइल नंबर अपडेट करने की फीस: 75 रुपये
फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन या फोटो अपडेट करने की फीस: 125 रुपये
14 जून 2026 तक ऑनलाइन डॉक्युमेंट अपडेशन: फ्री (Free)
15 जून 2026 से सेवा केंद्र पर अपडेशन चार्ज: 75 रुपये
आधार रीप्रिंट (प्रिंटेड कॉपी) के लिए चार्ज: 40 रुपये
होम सर्विस: पहले व्यक्ति के लिए चार्ज: 700 रुपये
उसी पते पर अतिरिक्त व्यक्ति का चार्ज: 350 रुपये
अब ऑनलाइन ही अपडेट होगा आधार
पहले नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर में कोई भी सुधार कराने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता था। लेकिन अब 1 नवंबर से यह पूरा प्रोसेस ऑनलाइन किया जा सकेगा। UIDAI ने नया सिस्टम तैयार किया है, जिसमें आपकी दी गई जानकारी अपने आप सरकारी डाटाबेस से वेरिफाई हो जाएगी, जैसे PAN कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड के जरिए। इससे आधार अपडेट की प्रक्रिया और भी सुरक्षित और तेज बन जाएगी।
आधार-पैन लिंकिंग अब जरूरी
UIDAI ने यह भी स्पष्ट किया है कि हर पैन कार्ड धारक को 31 दिसंबर 2025 तक अपने पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। अगर आपने यह नहीं किया, तो 1 जनवरी 2026 से आपका पैन इनएक्टिव हो जाएगा। इससे न तो आप टैक्स रिटर्न फाइल कर पाएंगे और न ही किसी लेनदेन में पैन का उपयोग कर सकेंगे।
आसान होगा KYC प्रोसेस
अब बैंक या वित्तीय संस्थानों में KYC कराना बेहद आसान हो गया है। आप तीन तरीकों से KYC पूरा कर सकेंगे- Aadhaar OTP वेरिफिकेशन से, वीडियो KYC से या फेस-टू-फेस वेरिफिकेशन। इससे KYC प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस और समय बचाने वाली हो जाएगी।
