छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवंबर तक कलाकार बिखेरेंगे मनमोहक छटा - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवंबर तक कलाकार बिखेरेंगे मनमोहक छटा


छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के रजत महोत्सव में देश और प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। राज्योत्सव का शुभारंभ नवा रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाणिज्य एवं व्यापार परिसर में बने मुख्यमंच से होगा। राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर नवा रायपुर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाणिज्य एवं व्यापार परिसर में बनाये गए मुख्यमंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत सुबह 11 बजे ऐश्वर्या पंडित के गायन से होगी. इसके बाद पीसी लाल यादव, आरू साहू, दुष्यंत हरमुख, निर्मला ठाकुर तथा शाम 8 बजे राष्ट्रीय कलाकार हंशराज रघुवंशी की प्रस्तुति होगी.

1 नवम्बर से 5 नवम्बर तक मुख्यमंच के अलावा शिल्पग्राम मंच पर भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस बार राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कलाकारों के साथ देश के जाने-माने कलाकार — हंशराज रघुवंशी, आदित्य नारायण, अंकित तिवारी, कैलाश खेर और भूमि त्रिवेदी अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे।

2 नवम्बर को सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक आदित्य नारायण प्रमुख आकर्षण रहेंगे। उनके गीतों की प्रस्तुति रात्रि 9 बजे से होगी। इस दिन कार्यक्रमों की शुरुआत शाम 6.30 बजे से होगी, जिसमें सुनील तिवारी, जयश्री नायर, चिन्हारी द गर्ल बैंड और पद्मश्री डोमार सिंह कंवर नाचा दल शामिल होंगे।

3 नवम्बर को पार्श्व गायिका भूमि त्रिवेदी रात्रि 9 बजे से प्रस्तुति देंगी। इस दिन की सांस्कृतिक संध्या में शाम 6 बजे से पद्मश्री उषा बारले पंडवानी, राकेश शर्मा सूफी-भजन, और कुलेश्वर ताम्रकार लोकमंच की प्रस्तुति देंगे।

4 नवम्बर को रात्रि 9 बजे पार्श्व गायक अंकित तिवारी मंच संभालेंगे। शाम 6 बजे से कला केन्द्र रायपुर बैंड, रेखा देवार लोकगीत, और प्रकाश अवस्थी की प्रस्तुति होगी।

5 नवम्बर को समापन अवसर पर रात्रि 9 बजे पार्श्व गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे। शाम 6 बजे से पूनम विराट तिवारी और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का कार्यक्रम होगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads