मुख्यमंत्री साय ने पत्नी कौशल्या साय के साथ छठ घाट में पहुँचकर सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया - CGKIRAN

मुख्यमंत्री साय ने पत्नी कौशल्या साय के साथ छठ घाट में पहुँचकर सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार सुबह अपनी पत्नी कौशल्या साय के साथ कुनकुरी के छठ घाट पहुंचे. इस दौरान सीएम साय ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना की. सिर पर सूपा रखकर घाट तक पहुंचे मुख्यमंत्री ने श्रद्धा के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत सौभाग्य का अवसर है कि मुझे छठ पर्व में सम्मिलित होने का अवसर मिला।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जनता के विश्वास और स्नेह से ही उन्हें जनसेवा का अवसर मिला है, और वे क्षेत्र के विकास एवं जनता की अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व संपन्न

छठ पूजा के समापन के मौके पर बलौदाबाजार समेत प्रदेशभर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. व्रती महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक भी घाटों पर पहुंचे और पूजा में शामिल हुए. आसमान में छाए बादलों के कारण कुछ देर तक महिलाओं को सूर्य दर्शन में परेशानी हुई, लेकिन श्रद्धा और उत्साह में कोई कमी नहीं आई 36 घंटे के निर्जला व्रत के बाद आज उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ छठ महापर्व संपन्न हुआ. महिलाओं ने संतान सुख, दीर्घायु और पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना करते हुए श्रद्धा-भक्ति से व्रत पूरा किया.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads