टी20 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बने हैं गजब रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मानुका में खेला जाएगा. दोनों टीमें टी20 में अब तक कुल 12 बार एक दूसरे से टकराई है. ऐसे में 13वें मैच से पहले आइए जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 में बने अब तक के कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 में दिग्गज विराट कोहली रन बनाने के मामले मे पहले स्थान पर हैं. विराट कोहली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई भिड़ंत में 10 मैचों की 11 पारियों में कुल 451 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन हैं, जिनके नाम 271 रन और मैथ्यू वेड ने 270 रन बनाए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 में दिग्गज विराट कोहली रन बनाने के मामले मे पहले स्थान पर हैं. विराट कोहली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई भिड़ंत में 10 मैचों की 11 पारियों में कुल 451 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन हैं, जिनके नाम 271 रन और मैथ्यू वेड ने 270 रन बनाए हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज में शेन वॉटशन का रिकॉर्ड भी टूट सकता है. शेन वॉटशन एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसने भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए अबतक के टी20 मैचों में शतक लगाया है. वॉटशन ने साल 2016 में 71 गेंद में 124 रनों की पारी खेली थी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज में शेन वॉटशन का रिकॉर्ड भी टूट सकता है. शेन वॉटशन एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसने भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए अबतक के टी20 मैचों में शतक लगाया है. वॉटशन ने साल 2016 में 71 गेंद में 124 रनों की पारी खेली थी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबलों में विराट कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. विराट से ज्यादा और किसी भी बल्लेबाज ने ऐसा नहीं किया है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबलों में विराट कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. विराट से ज्यादा और किसी भी बल्लेबाज ने ऐसा नहीं किया है.
इस रिकॉर्ड लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का भी नाम शामिल है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 में जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह ने 6 मैच में 22.75 की औसत से अब तक कुल 8 विकेट लिए हैं. वहीं इस मामले में रविंद्र जडेजा 6 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
इस रिकॉर्ड लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का भी नाम शामिल है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 में जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह ने 6 मैच में 22.75 की औसत से अब तक कुल 8 विकेट लिए हैं. वहीं इस मामले में रविंद्र जडेजा 6 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबले के रिकॉर्ड लिस्ट में क्रुणाल पंड्या का भी नाम शामिल है. क्रुणाल पंड्या एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिसने इन दोनों देशों के बीच खेले गए मैच में 4 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. क्रुणाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 2018 में 36 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे.
