खेल
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिए आज यानी 25 सितंबर (गुरुवार) को सुपर-4 का पांचवा मुकाबला खेला जाएगा. करो या मरो वाले इस मैच में दोनों टीमों रात 8 बजे दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेंगी. बांग्लादेश की टीम लगातार दो मैच खेलेगी क्योंकि उसने बुधवार को भारत के खिलाफ मैच खेला था, जहां टीम इंडिया ने उसे 41 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली.
आज एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने उतरेंगे बांग्लादेश-पाकिस्तान
Thursday, September 25, 2025
Edit
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिए आज यानी 25 सितंबर (गुरुवार) को सुपर-4 का पांचवा मुकाबला खेला जाएगा. करो या मरो वाले इस मैच में दोनों टीमों रात 8 बजे दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेंगी. बांग्लादेश की टीम लगातार दो मैच खेलेगी क्योंकि उसने बुधवार को भारत के खिलाफ मैच खेला था, जहां टीम इंडिया ने उसे 41 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली.
आज बांग्लादेश अगर ये मैच जीत जाती है तो 28 सितबंर को भारत के साथ एशिया कप 2025 का फाइनल खेलेगी, लेकिन पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया तो वो टूर्नामेंट में तीसरी बार भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी. पाकिस्तान की जीत के साथ ही भारत-पाकिस्तान फाइनल तय हो जाएगा. आइए इससे पहले हम आपको आज के मैच की पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड के साथ दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताते हैं.
Previous article
Next article
