एशिया कप 2025: तीसरी बार आमने सामने होंगे भारत - पाकिस्तान
पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश के खिलाफ 135 रन डिफेंड करके एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. एशिया कप 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने फाइनल का टिकट कटा लिया है। अब भारत का सामना इस टूर्नामेंट में तीसरी बार फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान से होगा। इस टूर्नामेंट में पहले दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया है। अब 28 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम का सामना भारत से होगा। इस टूर्नामेंट ये तीसरी बार है जब भारत पाक आमने सामने होंगे, जबकि इतिहास में पहली बार है जब इन दोनों टीमों के बीच एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. जिसमें शाहीन अफरीदी के 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट और हारिस रऊफ के 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट सबसे अहम थे. इसके अलावा बल्ले से फ्लॉप चल रहे साईम अय्यूब ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लेकर काफी अच्छी गेंदबाजी की. आफ्रीदी को बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया.
कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला फाइनल मुकाबला 28 सितंबर रविवार को खेला जाएगा। ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का टॉस 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। वहीं मैच की पहली गेंद 8 बजे फेंकी जाएगी। इसी मैदान पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दो बार हरा दिया था। ऐसे में भारतीय टीम की नजरें एक बार फिर से जीत पर होंगी।
पिछले 7 मैच में जीती है टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पिछले 7 मुकाबलों में मात दी है। साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पहली बार पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद से एशिया कप, वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और अब फिर से एशिया कप में भारतीय टीम का टीम इंडिया के ऊपर दबदबा बनाया हुआ है।
