छत्तीसगढ़ में दशहरा-दिवाली पर 16 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में सितंबर और अक्टूबर महीने में कई बड़े त्योहार- नवरात्र, दशहरा, दिवाली पड़ रहे हैं. ऐसे में छात्र और शिक्षकों को छुट्टियों का इंतेजार है. हालांकि ये इंतेजार अब खत्म हो चुका है, क्योंकि अवर सचिव ने छत्तीसगढ़ के शिक्षण संस्थानों के लिए दशहरा, दिवाली और शीतकालीन छुट्टियों के लिए आदेश जारी दिया है. इसके अलावा सत्र 2026-27 के ग्रीष्मकालीन अवकाश की भी घोषणा की गई है.
दशहरा-दिवाली पर 8 दिन बंद रहेंगे स्कूल
जारी आदेश के अनुसार, दशहरा की छुट्टियां 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रहेगी. हालांकि इससे पहले 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को रविवार है. ऐसे में कुल 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे. वहीं दिवाली में भी 6 दिन अवकाश है. दिवाली की छुट्टी 20 अक्टूबर से शुरू होंगी, जो 25 अक्टूबर तक चलेंगी. इससे पहले 19 अक्टूबर को रविवार है. वहीं 26 अक्टूबर को भी रविवार है. इसका मतलब दिवाली में भी कुल 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे.
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 6 दिनों की समर-विंटर वेकेशन, 46 दिन रहेंगे ग्रीष्मकालीन अवकाश
त्योहारों के साथ ही शीतकालीन अवकाश और ग्रीष्मकालीन अवकाश भी घोषित कर दिया गया है. इस बार छह दिन शीतकालीन अवकाश होगा, जबकि 46 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. बता दें कि शीतकालीन छुट्टियां- 22 दिसंबर 2025 से 27 दिसंबर 2025 तक 6 दिनों की रहेगी. वहीं सत्र 2026-27 के ग्रीष्मकालीन छुट्टियां 1 मई 2026 से 15 जून 2026 तक कुल 46 दिनों तक रहेगी.
