महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के नाम जुडवाने आज आखिरी मौका - CGKIRAN

महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के नाम जुडवाने आज आखिरी मौका

 


महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं को अपना नाम जुड़वाने के लिए आज आखिरी मौका है, क्योंकि आवेदन करने के लिए एक दिन शेष बचे हैं. दरअसल, महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख  31 अगस्त 2025 है. महतारी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नियद नेल्लानार क्षेत्र में वंचित महिलाओं को महतारी वंदन योजना  का लाभ लेने के लिए फिर से आवेदन करने का मौका मिला है. आवेदन करने के लिए 15 अगस्त 2025 से प्रक्रिया शुरू हो गई है. बस्तर संभाग के नियद नेल्लानार क्षेत्र में मार्च 2024 से संचालित इस योजना में कुछ पात्र महिला आवेदन से वंचित रह गई थी. ऐसे में इन हितग्राहियों के लिए पुनः आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है, ताकि वो भी योजना के तहत मिलने वाले लाभ का लाभान्वित हो सकें. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विभागीय समीक्षा बैठक में वंचित महिलाओं को फिर से आवेदन करने के लिए निर्देश दिए थे. 

महतारी वंदन योजना आवेदन प्रक्रिया महत्वपूर्ण तिथि?

महतारी वंदन योजना आवेदन प्रक्रिया शुरू  - 15 अगस्त 2025 से

महतारी वंदन योजना आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2025

सत्यापन तिथि- 15 सितंबर 2025

वेबपोर्टल पर आवेदन अपलोड करने की तिथि- 16 से 25 सितंबर 2025

किन महिलाओं को मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ?

नियद नेल्लानार योजनांतर्गत (Niyad Nellnar) आने वाले गांवों में महतारी वंदन योजना के लाभ से वंचित पात्र महिलाओं से आवेदन लिए जाएंगे. 15 से 31 अगस्त तक आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से यह आवेदन स्वीकृत होंगे. वहीं 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर जिला स्तर पर आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद 16 से 25 सितंबर तक आवेदन वेब पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads