छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ शासन ने विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में छात्रों के प्रवेश की तिथि को बढ़ा दिया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा के निर्देश पर राज्य के सभी महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि को अब 5 सितंबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले अंतिम तिथि 14 अगस्त थी। शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार निर्धारित समय सीमा तक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। इस निर्णय का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा का आभार व्यक्त किया है।
छात्रों को बड़ी राहत: छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेजों में 5 सितंबर तक ले सकते है एडमिशन
Saturday, August 30, 2025
Edit
छत्तीसगढ़ शासन ने विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में छात्रों के प्रवेश की तिथि को बढ़ा दिया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा के निर्देश पर राज्य के सभी महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि को अब 5 सितंबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले अंतिम तिथि 14 अगस्त थी। शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार निर्धारित समय सीमा तक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। इस निर्णय का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा का आभार व्यक्त किया है।
पहले प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 निर्धारित की गई थी। हालांकि, सीटें रिक्त रहने की स्थिति को देखते हुए प्रवेश की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इससे उन विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, जो किसी कारणवश पूर्व निर्धारित समयसीमा तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे। अब वे 5 सितंबर तक महाविद्यालयों में प्रवेश ले सकेंगे।
इस निर्णय का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने कहा कि इससे हजारों विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित होगा और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने इस आदेश की प्रति सभी विश्वविद्यालयों, शासकीय महाविद्यालयों और संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दी है।
Previous article
Next article
